सार
अमिताभ ने हाल ही में कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से अपने घर लौट आए हैं और इसके बाद अमूल ने एक पोस्टर जारी कर उन्हें शुभकामनाएं दी। अमूल के इस पोस्टर को अमिताभ बच्चन ने भी रीशेयर किया और इस गिफ्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
मुंबई. अमिताभ बच्चन अपने फुर्सत के पल सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बिताना पसंद करते हैं। वो अक्सर पुरानी फोटोज और किस्से कहानियां शेयर करते रहते हैं। कई बार तो उन्हें अपनी पोस्ट के चलते ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है और कई बार तो जब अति हो जाती है तो बिग बी उन्हें चुप करा देते हैं। ऐसे में हाल ही में देखने के लिए मिला। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की। इसमें यूजर्स ने उन पर निशाना साधने की कोशिश की तो एक्टर ने उनकी बोलती बंद कर दी।
बिग बी ने शेयर की ये पोस्ट
अमिताभ ने हाल ही में कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से अपने घर लौट आए हैं और इसके बाद अमूल ने एक पोस्टर जारी कर उन्हें शुभकामनाएं दी। अमूल के इस पोस्टर को अमिताभ बच्चन ने भी रीशेयर किया और इस गिफ्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। अमिताभ ने इसे शेयर करने के साथ ही कहा, 'सालों से अमूल ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत को अमूल्य बना दिया मुझे।' अब अमिताभ के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर रिऐक्शन दिया, जिसमें बॉलीवुड से भी जुड़े कई लोग शामिल हैं।
यूजर ने किया कमेंट
एक यूजर ने अमिताभ बच्चन की पोस्ट को देखकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि वो गुस्से से आग बबूला हो गए और उन्होंने उसकी बोलती बंद कर दी। यूजर ने कहा, 'कम से कम मुफ्त में तो अमूल्य नहीं बने होंगे... तय रकम ली होगी। साल दर साल बढ़ी होगी।' अब अमिताभ ने भी इस यूजर के कमेंट का करारा जवाब दिया है और कहा, 'जब सच न पता हो तो उसपर नहीं बोलना चाहिए।'
अमिताभ ने लिखा, 'बहुत बड़ी गलतफहमी में चल रहे हैं आप, मियां। जब सच न मालूम हो तो अपने स्वच्छ मुख को स्वच्छ रखिए। न तो मैं अमूल को एंडोर्स करता हूं और न कभी किया है। तीर चलाने से पहले सोच समझ लेना चाहिए, नहीं तो वो आप पर ही आकर गिरेगा, जैसा कि अब हुआ है। तीर की जगह, जो मुहावरा है इस विषय पर, वो किसी और पदार्थ का वर्णन करता है। मेरी सभ्य परवरिश ने मुझे उसका वर्णन करने से रोक दिया।'
अभिषेक बच्चन के बिना नहीं लग रहा बिग बी का मन
अमिताभ बच्चन कोरोना से ठीक होकर रविवार को घर पहुंचे। हालांकि, अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में ही हैं। ऐसे में अमिताभ अपने बेटे को बहुत मिस कर रहे हैं। अपने ब्लॉग में अमिताभ ने अभिषेक का जिक्र किया और कहा कि उनका दिल अभी भी अस्पताल में है। दरअसल, अभिषेक बच्चन अभी भी अस्पताल में हैं। घर आने पर अमिताभ ने लिखा कि 'कोरोना वायरस से 'मुक्ति' के बाद अस्पताल से वापस आना बहुत खुशी की बात है। लेकिन मन अभी भी फीका है, क्योंकि अभिषेक अभी अस्पताल में ही है और उसका ट्रीटमेंट चल रहा है।'