सार

बच्चन परिवार के चार मेंबर मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। हालांकि, चारों की सेहत में काफी सुधार है। इलाज कराने के दौरान अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने फैन्स के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। वे समय-समय पर फैन्स का आभार भी मान रहे है। उन्होंने शनिवार रात अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के साथ फोटो पोस्ट कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा- हम आपका प्यार देख रहे हैं, हम आपकी दुआएं सुन रहे हैं...हम आभार में हाथ जोड़ते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं। बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना के लक्षण नहीं थे, इसलिए उन्हें होम क्वारंटीन किया गया था।

मुंबई. अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। हालांकि, चारों की सेहत में काफी सुधार है। इलाज कराने के दौरान अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने फैन्स के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। वे समय-समय पर फैन्स का आभार भी मान रहे है। उन्होंने शनिवार रात अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के साथ फोटो पोस्ट कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा- हम आपका प्यार देख रहे हैं, हम आपकी दुआएं सुन रहे हैं...हम आभार में हाथ जोड़ते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं। बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना के लक्षण नहीं थे, इसलिए उन्हें होम क्वारंटीन किया गया था। बीते दिनों उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते अस्पताल लाया गया था।


ठीक है परिवार की हालत
बच्चन परिवार की हालत को लेकर फैन्स चिंता कर रहे थे। इस पर स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने बताया था कि उन सबकी हालत ठीक है। चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। अस्पताल में उपचार के बाद जहां ऐश्वर्या का बुखार कम हुआ, वहीं उनके गले का इन्फेक्शन भी अब पहले से काफी बेहतर है। उनकी हालत स्थिर है। वहीं, बेटी आराध्या का बुखार तो पूरी तरह ठीक हो गया है। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में डॉ. बर्वे और डॉ. अंसारी की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या बीते रविवार (12 जुलाई) को कोरोना संक्रमित मिली थीं। हालांकि, उस वक्त उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे और उन्होंने किसी भी तरह की दिक्कत नहीं थी। 


करना पड़ा था एडमिट
हालांकि बाद में 17 जुलाई को अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई की रात 11 बजे अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। कुछ ही देर बाद अभिषेक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। अमिताभ के घर में जया बच्चन, बेटी श्वेता, नाती अगस्त्य और नातिन नव्या नवेली की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।