मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सीमा देव (Seema Deo) को अल्जाइमर हो गया है। उनके बेटे और एक्टर अजिंक्या देव ने ये बात सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए बताई। उन्होंने लोगों अपील की है कि वह उनकी मां की सेहत की बेहतरी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। 

मुंबई। मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सीमा देव (Seema Deo) को अल्जाइमर हो गया है। उनके बेटे और एक्टर अजिंक्या देव ने ये बात सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए बताई। उन्होंने लोगों अपील की है कि वह उनकी मां की सेहत की बेहतरी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। उनके इस ट्वीट के बाद लोग उनकी मां की अच्छी सेहत के लिए दुआएं मांग रहे हैं। बता दें कि सीमा देव अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार के साथ भी काम कर चुकी हैं। 

Scroll to load tweet…

सीमा देव के बेटे अजिंक्या ने लिखा, मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं मेरी मां श्रीमती सीमा देव अल्जाइमर्स डिसीज से पीड़ित हैं। पूरा परिवार उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहा है। पूरा महाराष्ट्र, जो कि उन्हें बहुत प्यार करता रहा है, वो भी हाथ जोड़कर ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना करे। 

बता दें कि सीमा देव ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वो साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म 'आनंद' में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में सीमा देव ने मिसेज सुमन कुलकर्णी का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने कोशिश और सरस्वतीचंद्र जैसी फिल्मों में भी काम किया है। 

क्या होता है अल्जाइमर : 
अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जो मेमोरी को नष्ट कर देती है। शुरुआती तौर पर अल्जाइमर से ग्रसित व्यक्ति को बातें याद रखने में कठिनाई हो सकती है और फिर धीरे-धीरे व्यक्ति अपने जीवन में महत्वपूर्ण लोगों को भी भूल जाता है। अल्जाइमर में यादाश्त कमजोर होने के साथ-साथ कुछ और भी लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे- पहले लोगों के नाम भूल जाना, अपने विचारों को व्यक्त करने में कठिनाई, निर्देशों का पालन करने में दिक्कत, किसी बात को समझने में भी परेशानी होती है।