सार

अनन्या पांडे जल्द ही कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी।

मुंबई. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। आए दिन वो अपनी खूबसूरती से सुर्खियां बटोर रही हैं। अक्सर लोगों को उनकी ड्रेस की तारीफ करते हुए देखा गया था लेकिन अब उन्हें अपने ड्रेस के लिए ट्रोल होना पड़ा। दरअसल, हाल ही में उन्हें रिलेक्स मूड में स्पॉट किया गया और इस दौरान उन्होंने स्टाइलिश ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने रिप्ड प्लाजो पहना हुआ था, जिसके लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।    

किए तरह-तरह के कमेंट्स 

अनन्या पांडे की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, 'ओ गरीब लड़की,प्लाजो पैंट्स खरीदने के पैसे नहीं हैं? बहुत बुरा लग रहा है।' दूसरे ने लिखा, 'किस तरह का पायजामा है।' तीसरे ने लिखा, 'पैसे खत्म हो गए।'  इसके साथ ही एक ने लिखा, 'हे भगवान, कोई पैसे दे दो।' इसके अलावा तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं। 

 

View post on Instagram
 

कार्तिक आर्यन के साथ जमाएंगी जोड़ी

अगर अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का लखनऊ का शेड्यूल पूरा किया गया है। इसमें अनन्या पांडे कार्तिक की असिस्टेंट और एक्ट्रा मेरीटल अफेयर वाली गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। बता दें, एक्ट्रेस ने करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था। इसमें उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने भी अहम भूमिका अदा की थी।