अनुपम खेर इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। वो हर मुद्दों पर खुलकर बेबाकी से बात करते हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। 

मुंबई. अनुपम खेर इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। वो हर मुद्दों पर खुलकर बेबाकी से बात करते हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो कश्मीर में हुई कश्मीरी पंडित की हत्या पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। इस हत्या के साथ ही एक्टर ने 1990 की हिंसा को भी याद किया और भावुक दिखे हैं। 

अनुपम खेर ने ट्वीट किया वीडियो

अनुपम खेर ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो जम्मू कश्मीर में सोमवार को आतंकियों द्वारा मारे गए एक कश्मीरी पंडित को लेकर काफी गुस्सा हो रहे हैं। अनुपम खेर काफी भावुक नजर आए। इसमें वो कहते दिख रहे हैं कि पूरे कश्मीर में एक अकेला पंडित सरपंच था, जिसकी सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। उसके परिवार को रोता-बिलखता देख बहुत दुख हुआ। इसके सााथ ही अनुपम ने कहा कि 1990 वाला ही इतिहास फिर से दोहराया जा रहा है। लोगों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो सभी बहुत हो-हल्ला मचाते हैं ट्वीट करते हैं अब कहां गए वो सारे लोग। इसके लिए बोल तक नहीं रहा है। इसी तरह से अनुपम खेर ने इस वीडियो के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया।

Scroll to load tweet…

पहले भी कश्मीर मामले पर आवाज उठा चुके हैं अनुपम खेर

यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज उठाई हो, बल्कि वह कई बार अपने इंटरव्यू में और सोशल मीडिया पर उस दर्द को बयां करते नजर आते हैं। जनवरी में इस हादसे के 30 साल पूरे होने पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था।

दो पहले ही आतंकियों ने कश्मीरी पंडित की हत्या की 

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही 8 जून को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आतंकियों ने शाम 6 बजे अनंतनाग जिले के लारकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडित की उनके गांव में हत्या कर दी।