सार

क्रूज ड्रग्स पार्टी (Drugs party) केस में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) फिलहाल जेल में हैं। आर्यन के जेल जाने का असर अब उनके पापा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ब्रांड वैल्यू पर दिखने लगा है। हाल ही में लर्निंग ऐप BYJU'S (बायजूस) ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। 

मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी (Drugs party) केस में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) फिलहाल जेल में हैं। आर्यन के जेल जाने का असर अब उनके पापा शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ब्रांड वैल्यू पर दिखने लगा है। हाल ही में लर्निंग ऐप BYJU'S (बायजूस) ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। बता दें कि इसकी एक वजह इस ऐप का IPO बताया जा रहा है, जिसके चलते कंपनी अपनी ब्रांड वैल्यू को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। बता दें कि आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान के साथ ही बायजूस को भी ट्रोल कर रहे हैं। इस ब्रैंड एंड्रॉर्समेंट से शाहरुख को सालाना करीब 3-4 करोड़ रुपए मिलते थे।

 

एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- BYJU'S ने नशेड़ी के बाप के सारे ऐड पर लगाई रोक, अब हिंदुस्तान में डर लगने लगेगा।

एक यूजर ने BYJU'S के पोस्टर को एडिट करते हुए लिखा- आइए प्यार में पड़ें चरस, कोकेन, हेरोइन के साथ।

एक शख्स ने शाहरुख खान की फोटो के साथ बायजूस के एक पोस्टर को एडिट करते हुए लिखा- गांजा क्लासेस स्टार्टिंग सून। 

एक अन्य यूजर ने नशा करते हुए एक बच्चे की कार्टून फोटो शेयर करते हुए लिखा, शाहरुख से प्रेरित बायजूस के स्टूडेंट।


अमरजीत सिंह ने 2 फोटो का कोलाज शेयर किया। पहली फोटो में स्टूडेंट्स पढ़ाई करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में एक व्यक्ति नशा करते दिख रहा है। पहली फोटो पर लिखा, नॉर्मल स्टूडेंट्स और दूसरी फोटो पर लिखा है, बायजूस स्टूडेंट्स।


सुमंत तिवारी नाम के यूजर ने लिखा- लर्निंग ऐप बायजूस को शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर पद से तुरंत हटा देना चाहिए। कौशिक ने शाहरुख और आर्यन की फोटो शेयर कर लिखा- ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान जो कैंसर पैदा करने वाले गुटखा पान मसाला को बढ़ावा देते थे, उनके बेटे आर्यन खान को रेव पार्टी में रंगे हाथों पकड़ा गया। इस तरह से BYJUS के ग्राहक इससे अपना करियर बनाएंगे?

क्या है मामला : 
NCB ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कार्डेलिया क्रूज से ड्रग्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया। 7 अक्टूबर को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उनके वकील से कहा कि इसके लिए आप सेशन कोर्ट जाएं। NCB ने आर्यन समेत 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल जबकि 2 फीमेल आरोपियों को भायखला जेल भेज दिया है। आर्थर रोड वही जेल है, जहां संजय दत्त, अबू सलेम और कसाब को रखा गया था। 

ये भी पढ़ें- जेल में आर्यन खान को उठना पड़ेगा इतनी सुबह, इतने बजे मिलेगा नश्ता, इस चीज को तरस जाएगा शाहरुख का बेटा

ये भी पढ़ें- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़ें- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

ये भी पढ़ें- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़ें- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर