सार
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराने वाले लेखक आशीष कौल (Ashish Kaul) ने अब इस मामले में पुलिस से अपडेट की गुजारिश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष ने अपने वकील के जरिए खार (मुंबई) पुलिस को एक लेटर लिखते हुए पूछा है कि उन्हें अपने केस की प्रोगेस के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराने वाले लेखक आशीष कौल (Ashish Kaul) ने अब इस मामले में पुलिस से अपडेट की गुजारिश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष ने अपने वकील के जरिए खार (मुंबई) पुलिस को एक लेटर लिखते हुए पूछा है कि उन्हें अपने केस की प्रोगेस के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके साथ ही आशीष ने ये भी लिखा है कि उन्हें अब तक ये नहीं मालूम कि इस मामले में कंगना रनोट को नोटिस भेजा गया है या नहीं? बता दें कि आशीष कौल ने पुलिस से इस केस में जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की है।
ये है पूरा मामला :
बता दें कि किताब 'दिद्दा: द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' के लेखक आशीष कौल ने कंगना रनोट के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत की है। उनकी शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने शुक्रवार (12 मार्च) को कंगना रनोट के खिलाफ कथित जालसाजी का मामला दर्ज किया था। कंगना के अलावा उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल, भाई अक्षत रनोट और प्रोड्यूसर कमल कुमार जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, कंगना ने जनवरी में 'मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा' नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की थी। इसी बात को लेकर आशीष ने मुंबई मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत की थी।
आशीष कौल के पास दिद्दा की कहानी का कॉपीराइट :
आशीष का कहना है कि उनके पास कश्मीर की रानी और लोहर (पुंछ) की रानी दिद्दा की कहानी का कॉपीराइट है। कंगना रनोट किताब और उसकी कहानी पर जबरन अपना हक जमाने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट के आदेश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 405 (आपराधिक विश्वासघात), 415 (जालसाजी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और कॉपीराइट कानून के तहत FIR दर्ज की गई है।
इससे पहले जावेद अख्तर द्वारा किए गए मानहानि के मामले में भी मुंबई पुलिस लगातार एक्ट्रेस को समन कर रही है। इसी मामले में कोर्ट की ओर से कंगना के खिलाफ वारंट भी जारी हो चुका है। वहीं, कंगना अपने कथित भड़काऊ ट्वीट के लिए मुंबई में पहले से ही कई मुकदमों का सामना कर रही हैं।