सार

रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली सीरीज की पहली फ‍िल्‍म से भी पहले की कहानी दर्शकों को दिखाने की तैयारी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स कर रहा है। खबर है कि महिष्मती साम्राज्‍य की महारानी शिवगामी की जिंदगी को दिखाने की प्‍लानिंग हो रही है। इस सीरीज पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

मुंबई. ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) की रिलीज के पांच साल पूरे होने पर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने फैन्स को रोमांचित कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली सीरीज की पहली फ‍िल्‍म से भी पहले की कहानी दर्शकों को दिखाने की तैयारी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netfilx) कर रहा है। महिष्मती साम्राज्‍य की महारानी शिवगामी (Sivagami) की जिंदगी को दिखाने की प्‍लानिंग हो रही है। बाहुबली सीरीज की दोनों फ‍िल्‍में जहां बाहुबली की कहानी पर आधारित थी वहीं, यह सीरीज शिवगामी देवी पर आधारित होगी। खबरों की मानें तो इस सीरिज का नाम बाहुबला: बिफोर द  बिगिनिंग (Baahubali: Before the Beginning) होगा।


बनाया है नया प्लान
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने अपनी इस सीरीज का ऐलान काफी समय पहले किया था और अब बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग सीरीज को लेकर नया प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुणाल देशमुख और ऋभु देशगुप्ता इसका डायरेक्शन करेंगे और इस सीरीज पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 


प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। ये सीरीज कब रिलीज होगी फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल, फाइनल स्‍टार कास्‍ट के नाम  सामने आ जाएंगे। इस सीरीज पर काम पहले हुआ था तब मृणाल ठाकुर ने शिवगामी का रोल किया था लेकिन अब ये नए सिरे से बनाई जाएगी। इस बार वामिका गब्बी शिवगामी का किरदार निभाती दिखेंगी।