सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन रहीं भाग्यश्री (Bhagyashree) 10 साल बाद हिंदी फिल्म में वापसी करने जा रही हैं। भाग्यश्री कंगना रनोट की फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। फिल्म में कंगना का लुक पहले ही ट्रेंड कर चुका है, अब सेट से कई फोटोज भी सामने आ रही हैं। भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर थलाइवी के सेट से अपनी फोटो शेयर की है। 

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) की हीरोइन रहीं भाग्यश्री (Bhagyashree) 10 साल बाद हिंदी फिल्म में वापसी करने जा रही हैं। भाग्यश्री कंगना रनोट की फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। फिल्म में कंगना का लुक पहले ही ट्रेंड कर चुका है, अब सेट से कई फोटोज भी सामने आ रही हैं। भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर थलाइवी के सेट से अपनी फोटो शेयर की है। फोटो में भाग्यश्री ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है। बता दें कि इससे पहले भाग्यश्री 2010 में आई फिल्म 'रेड अलर्ट' में नजर आई थीं। 

View post on Instagram

अपनी फोटो शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लिखा- मैं दोबारा काम करके बहुत खुश हूं। अपनी पसंदीदा हीरोइन को को लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैन्स भी बेताब हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- आप तो अभी भी किसी लड़के को उसके घुटनों पर ला सकती हैं। आप तो आज भी बहुत खूबसूरत हैं। बता दें कि भाग्यश्री ने हाल ही में पति के साथ वाली एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके पति हिमालय दसानी भाग्यश्री के लिए घुटनों पर बैठकर डांस करते दिखे थे। 

फिल्म थलाइवी में अपने रोल को लेकर भाग्यश्री का कहना है कि कंगना के साथ उनकी बेहतरीन केमेस्ट्री है। कंगना एक अच्छी कलाकार हैं। उनके साथ काम कर बहुत अच्छा लगा। हमारे साथ में कई सीन्स है। बता दें कि भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' में काम किया था। इस फिल्म से दोनों को काफी पॉपुलैरिटी मिली। हालांकि बाद में भाग्यश्री ने शादी कर ली और अपने घर-परिवार में बिजी हो गईं।