सार
बिग बॉस हाउस में सलमान खान ने घर के सदस्यों को मौका दिया कि वो 35 लाख में 15 लाख और जोड़ सकते हैं। विजेता की राशि 50 लाख रुपए हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक टास्क करना होगा।
मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के सोमवार के एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) अपने वादे के मुताबिक नजर आए। बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान अपने साथ ट्विस्ट के लेकर घर में दाखिल हुए। जैसे ही वो बिग बॉस के हाउस में एंट्री ली घरवाले उन्हें देखकर हैरान रह गए। कंटेस्टेंट्स उन्हें देखकर ज्यादा देर खुश नहीं रह पाए जब उन्होंने घर के अंदर आने का अपना मकसद बताया। इस हफ्ते बिग बॉस ने नहीं बल्कि खुद शो के मेजबान सलमान खान ने घरवालों को अपनी प्राइज मनी बढ़ाने के लिए एक टास्क दिया। दरअसल अभी तक घरवालों के पास सिर्फ 35 लाख रुपए जमा हुए हैं।
सलमान खान ने घर के सदस्यों को मौका दिया कि वो 35 लाख में 15 लाख और जोड़ सकते हैं। विजेता की राशि 50 लाख रुपए हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक टास्क करना होगा। लेकिन ये टास्क उमर, प्रतीक, निशांत, राजीव, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को दिया गया। घर के वीआईपी सदस्यों को इससे दूर रखा गया। टास्क में हर घरवाले की एक कीमत भी लगाई।
इन सदस्यों ने रकम गंवाकर परिवार से की बात
वो टास्क था कि सदस्यों को अपने परिवार से बात करना है या फिर तय की गई राशि को बचाना है। उमर रियाज, राजीव अदातिया और प्रतीक सहजपाल ने राशि के बदले अपने परिवारवालों से बातचीत की। जबकि तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत, और करण कुंद्रा ने राशि को बचाया। उन्होंने घरवालों से बातचीत नहीं करके ये कुर्बानी दी। सलमान खान के बार-बार लालच देने के बावजूद इनलोगों ने विजेता के लिए राशि बचाई। इस दौरान सभी घरवाले भावुक नजर आएं।
घर में हंगामा होने के आसार
बता दें कि इस हफ्ते घर से किसी को बेघर नहीं किया गया है। सभी घरवाले अपन टिकट टू फिनाले के लिए लड़ते नजर आएंगे। राखी सावंत पहले ही टिकट टू फिनाले में पहुंच गई हैं। आनेवाले एपिसोड हंगामा भरा होने वाला है। क्योंकि शो को जीतने में महज 4 हफ्ते बचे हैं, ऐसे में ट्रॉफी पाने के लिए घर का हर सदस्य प्लानिंग करता नजर आएंगे।
और पढ़ें:
CORONA POSITIVE होने के बाद बेटे तैमूर और जेह के साथ KAREENA KAPOOR क्वारंटाइन, BMC ने सील किया घर