सार
एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह (Tariq Shah) का निधन हो गया है। तारिक ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि तारिक एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे और धारावाहिक कड़वा सच और फिल्म जनम कुंडली से उन्हें फेम मिला था। तारिक ने फिल्म बहार आने तक, मुंबई सेंट्रल, अहसास, गुमनाम है कोई आदि में अपनी एक्टंग का जलवा दिखाया था। एक्टर ही नहीं बतौर निर्देशक भी उन्होंने फिल्म जन्म कुंडली, बहार आने तक और कड़वा सच में अपने हुनर का दम दिखाया था।
मुंबई. बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है। अब एक और बुरी खबर सामने आई है। एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह (Tariq Shah) का निधन हो गया है। तारिक ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। बता दें कि तारिक एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे और धारावाहिक कड़वा सच और फिल्म जनम कुंडली से उन्हें फेम मिला था। तारिक ने फिल्म बहार आने तक, मुंबई सेंट्रल, अहसास, गुमनाम है कोई आदि में अपनी एक्टंग का जलवा दिखाया था। एक्टर ही नहीं बतौर निर्देशक भी उन्होंने फिल्म जन्म कुंडली, बहार आने तक और कड़वा सच में अपने हुनर का दम दिखाया था।
जूझ रहे थे किडनी की समस्या से
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तारिक करीब बीते दो साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। वहीं बीते कुछ वक्त से वो डायलिसिस पर भी थे। तारिक के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। बता दें कि तारिक ने जब शोमा से शादी की थी, उस वक्त वह अपने करियर की ऊंचाइयों पर थीं। शादी के बाद शोमा को उनके परिवार का सपोर्ट नहीं मिला और वो फिल्मों से दूर चली गईं। शादी के बाद एक्ट्रेस एक बेटी की मां बनीं जिसका नाम सारा शाह है।