सार

कोरोना को लेकर दहशत बनी हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया। ऐसे में कई सेलेब्स इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रहे हैं और खूब फोटोज भी शेयर कर रहे हैं। यह सब देख नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गुस्से में उन सेलेब्स पर निशाना साधा है, जो मजे कर रहे हैं। उन्होंने सेलेब्स पर भड़कते हुए कहा- कईयों के पास खाने को पैसा तक नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो।

मुंबई. देशभर में कोरोना को लेकर दहशत बनी हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया। ऐसे में जहां टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई, वहीं कई सेलेब्स इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रहे हैं और खूब फोटोज भी शेयर कर रहे हैं। यह सब देख नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गुस्से में उन सेलेब्स पर निशाना साधा है, जो मजे से छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने सेलेब्स पर भड़कते हुए कहा- कईयों के पास खाने को पैसा तक नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो। उन्होंने आगे कहा- ये लोग क्या बात करेंगे? इन्होंने तो मालदीव को तमाशा बना रखा है। इंसानियत के नाते प्लीज छुट्टियां मनाते हुए अपनी फोटोज अपने पास तक रखों। इस समय सभी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। फोटोज दिखाकर उनका दिल न तोड़ें। 


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...


#सोनू सूद ने पीड़िता को कराया एयरलिफ्ट
सोनू सूद लोगों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने पूरे कोरोना काल में लोगों की मदद की है लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ किया कि उनकी जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने गंभीर रूप से बीमार 25 साल के लिए नागपुर से हैदराबाद तक के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया है। भारती नाम की इस लड़की के फेफड़े 85 से 90 फीसदी तक प्रभावित हैं। सोनू की मदद से उसे हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में पहुंचाया गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि उसके फेफड़ों को ट्रांसप्लांट या फिर विशेष इलाज की जरूरत है जो हैदराबाद में ही हो सकता था। बता दें कि सोनू ने हाल ही में कोरोना को हराया है।
 

#साउथ के सुपरस्टार ने की प्लाज्मा डोनेट करने अपील
कोरोना के प्रकोप से देश का बुरा हाल है। बीते कई दिनों से हर दिन 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सरकार इन दिनों इस वायरस की चैन को तोड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं कई राज्यों में ऑक्सीजन की भारी कमी भी दिखाई दे रही है। ऐसे में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्लाज्मा डोनर्स को अब पहले से कई ज्यादा डोनेट करने की जरूरत है। कुछ दिन पहले महेश बाबू के पर्सनल हेयरस्टाइलिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया था।
 

#कंगना रनोट पर उल्टा पड़ा दांव
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को चिंता में डाल रखा है। ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लगातार बढ़ता मौतों का आंकड़ा लोगों को डराने लगा है। वहीं, बीजेपी इंडिया ने जो ट्वीट किया था उसमें मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहन के हवाले से लिखा गया है- अफवाह- सभी संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। सच्चाई-हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है। अगर आपको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है तो इसका इस्तेमाल न करें। ऑक्सीजन की बर्बादी मतलब किसी जरूरतमंद मरीज को इससे वंचित करना है। बीजेपी के एक ट्वीट को शेयर करते हुए कगंना रनोट ने ट्वीट किया तो लोगों ने हकीकत दिखाते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कंगना ने बीजेपी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- देशद्रोही शक्तियां जो अपना वक्त, संसाधन देश को तोड़ने में लगाते हैं, आज आपका मनोबल तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, उनसे बचें। कंगना का ट्वीट देखने के बाद लोगों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी। एक ने लिखा-बीजेपी कृपया इन्हें जल्दी से टिकट दीजिए, ये अब मौत को भी मजाक बना रही हैं। वैसे ये इनका पेशा है, जिसकी शुरुआत सुशांत की मौत से हुई थी। एक अन्य ने लिखा-यहां लिखने से कुछ नहीं बदलेगा, कुछ असहाय की मदद करिए मैडम। 
 


#एक्टर ललित बहल की कोरोना से मौत
एक्टर और प्रोड्यूसर ललित बहल की कोरोना के कारण मौत हो गई है। उनके बेटे निर्देशक कानु बहल ने यह जानकारी दी। बहल ने तितली और मुक्ति भवन जैसी फिल्मों में काम किया था। 71 साल के एक्टर को पिछले सप्ताह ही कोरोना होने की पुष्टि हुई थी और उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके बेटे कानु ने बताया- उनका शुक्रवार दोपहर को निधन हो गया। उन्हें पहले से हृदय संबंधी समस्या थी और कोरोनाभी था, इस कारण उनकी तबियत बिगड़ गई। 


#अजय देवगन ने ठुकराई यशराज की फिल्म
अजय देवगन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने यशराज बैनर के तले बन रही मेगा बजट की फिल्म ठुकरा दी है। इस फिल्म में वो सुपरहीरो के रोल में नजर आने वाले थे।


#ट्रेंड हुआ बायकॉट राधे
हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज किया था। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। हालांकि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दूसरे दिन ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बायकॉट करने की अपील करनी शुरू कर दी, जिसके बाद ट्विटर पर बायकॉट राधे ट्रेंड करने लगा। 


#राजकुमार राव लेंगे कार्तिक आर्यन की जगह
ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन की छुट्टी करने के बाद फिल्म में उनकी जगह किसकी एंट्री होगी। बीते दिन ही अक्षय कुमार को लेकर खबरें आई थी कि वे फिल्म करेंगे। अब रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म में कार्तिक की जगह अक्षय नहीं बल्कि राजकुमार राव लेने वाले हैं।


#श्रवण राठौर की डेड बॉडी देने से किया मना
संगीतकार श्रवण राठौड़ की डेड बॉडी अभी तक परिवार को नहीं सौंपी गई है। केआरके बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रवण का हॉस्पिटल बिल 10 लाख रुपए आया है। ये 10 लाख रुपए का बिल एडवांस में राहेजा अस्पताल ने परिवार को भरने के लिए कहा है। जबकि श्रवण की इंश्योरेंस पॉलिसी है।


#पृथ्वीराज रासो पर आधारित है अक्षय कुमार की फिल्म
डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया- पृथ्वीराज फिल्म पृथ्वीराज रासो नामक एक मध्यकालीन महाकाव्य पर आधारित है, जिसकी रचना महाकवि चंद बरदाई ने की थी। रासो के चंद अलग-अलग संस्करणों के अलावा सम्राट पृथ्वीराज के जीवन और उनके काल को लेकर काफी साहित्यिक लेखन किया गया है। इसके अतिरिक्त रासो की कुछ टीकाएं और भाष्य भी मौजूद हैं।


#भोजपुरी प्रोड्यूसर की कोरोना से हालत गंभीर
कोरोना की वजह से सभी दहशत में है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब खबर है कि भोजपुरी फिल्म निर्माता प्रदीप सिंह भी पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बीते 37 साल से एक के बाद एक कई फिल्मों का निर्माण किया है।


#तबस्सुम के निधन की खबर हैं अफवाह
एक्ट्रेस और एंकर तबस्सुम के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आई। हालांकि इन खबरों के वायरल होते ही खुद तबस्सुम ने ट्विटर पर अपना हाल बताया और साफ कर दिया कि ये फेक न्यूज हैं और वो ठीक हैं। उन्‍होंने ल‍िखा- आपकी शुभकामनाओं की वजह से मैं बिल्कुल ठीक हूं, तंदरुस्त हूं और अपने परिवार के साथ हूं।


#देबिना-गुरमीत चौधरी ने डोनेट किया प्लाज्मा
कोरोना से पीड़ित लोग ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आ सकते हैं, उन लोगों की मदद कर सकते हैं जो कोविड-19 से जूझ रहे है। देबिना बेनर्जी और गुरमीत चौधरी ने हाल ही में प्लाज्मा डोनेट किया, क्योंकि दोनों ही कोविड 19 से रिकवर हो चुके हैं।


#सोनू सूद ने दी कोरोना को मात
सोनू सूद ने कोरोना को मात दे दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- टेस्टिड कोविड 19 निगेटिव। बता दें कि 17 अप्रैल को सोनू कोविड पॉजिटिव हुए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए थे। 


#कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई रिया चक्रवर्ती
कोरोना के दौरान सोशल मीडिया लोगों की मदद करने का बड़ा माध्यम बन चुका है। सिलेंडर, बेड और दवाओं की कमी के बीच कई सिलेब्स मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं तो कई मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती ने अपनी इंस्टा स्टोरी में मैसेज लिखा है कि इस मुश्किल वक्त में सबको एक हो जाना चाहिए। उन्होंने ने लिखा- कठिन वक्त पर एकजुट होने की जरूरत है, उन सबकी मदद कीजिए जिनकी कर सकते हैं...छोटी मदद या बड़ी मदद, हेल्प तो हेल्प होती है...मैं अगर किसी काम आ सकती हूं तो मुझे इंस्टा पर डायरेक्ट मैसेज करें।