सार

यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को तलब किया है। ईडी ने विक्की डोनर की एक्ट्रेस को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन में पूछताछ के लिए बुलाया है। 

मुंबई. यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को तलब किया है। ईडी ने विक्की डोनर की एक्ट्रेस को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन में पूछताछ के लिए बुलाया है। यामी को 7 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है। उनके निजी बैंक खाते में विदेशी मुद्रा लेनदेन शामिल है, जिसके बारे में उन्होंने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ट्रांसजेक्शन जांच के दायरे में आई हैं और प्राथमिक जांच के बाद पता चला कि बैंक खाते यामी गौतम से जुड़े हुए हैं, जिसके बाद समन जारी किया गया।  मामले की जांच ईडी के जोन 2 द्वारा की जा रही है। यह दूसरी बार है जब उनको ईडी ने तलब किया है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर इस समय कई बड़े बैनर की बॉलीवुड फिल्में ईडी के निशाने पर हैं।


इस डायरेक्टर से की शादी
बता दें कि यामी कुछ दिनों पहले ही फिल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। यामी और आदित्य ने 2019 में आई सफल फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम किया था। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मीं और चंडीगढ़ में पली-बढ़ीं यामी गौतम आने वाली फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वे सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ भूत पुलिस में भी नजर आएंगी।


ऐसे मिला था फेम
यामी गौतम एक ब्यूटी प्रोडेक्ट के ऐड से फेम मिला था। वो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने उरी, काबिल, सनम रे, गिन्नी वेड्स सनी, विक्की डोनर, बाला, बदलापुर, टोटल सियापा जैसी फिल्मों में काम किया है।