सार

पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे कोविड से जूझ रहे थे और करीब 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। विनोद पेशे से कंस्ट्रक्शन बिजनेस में थे। उनके परिवार में पत्नी यशोदा गांधी और दो बेटे निश्चित और भव्य गांधी हैं। निश्चित की शादी हो चुकी है, जबकि भव्य फिलहाल करियर पर फोकस कर रहे हैं।

मुंबई. पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे कोविड से जूझ रहे थे और करीब 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे। विनोद पेशे से कंस्ट्रक्शन बिजनेस में थे। उनके परिवार में पत्नी यशोदा गांधी और दो बेटे निश्चित और भव्य गांधी हैं। निश्चित की शादी हो चुकी है, जबकि भव्य फिलहाल करियर पर फोकस कर रहे हैं। 9 मई को भव्य की मौसी की बेटी और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोगी का रोल कर रहे समय शाह की बहन की शादी थी। पिता की खराब सेहत के चलते भव्य और उनकी फैमिली मुंबई में होने के बावजूद इस शादी में फिजिकल रूप से शामिल नहीं हो सके थे। भव्य गांधी ने 4 साल पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था। वे 2008 में इस शो में शामिल हुए और करीब 9 साल तक इसका हिस्सा रहे।  

#भूमि पेडनेकर कर रहीं कोरोना संक्रमितों की मदद : 

कोरोना से उबरने के बाद भूमि पेडनेकर देशभर में संक्रमितों की मदद कर रही हैं। भूमि ने कोविड वॉरियर नाम से एक पहल शुरू की है, जिसमें वो सोशल मीडिया का उपयोग करके लोगों के जीवन को बचाने का कम कर रही है। भूमि ने बताया- महामारी ने हमें उन तरीकों और रूपों में एकजुट किया है जैसे हम पहले कभी नहीं थे। संकट और दुख के समय में हम सब एकसाथ हैं। हम उन लोगों के लिए प्रार्थना करने के लिए एकजुट हुए हैं जिन्हें हम जानते भी नहीं हैं। हम जान बचाने के लिए एकजुट हुए हैं। हम मानवता के लिए एकजुट हुए हैं। मैं हर उस भारतीय को धन्यवाद देना चाहती हूं जो लोगों की जान बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए आगे आए हैं। एक नागरिक के रूप में, मुझे गर्व है कि जिस तरह से हमने जान बचाने के लिए हाथ मिलाया है। उन्होंने आगे लिखा- जिस तरह से लोगों ने संकट की घड़ी में एक-दूसरे के लिए प्यार और अपनापन दिखाया है, उससे मैं हैरान हूं। मुझे पता है कि हमें इस वायरस को दूर करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है। मैं हर पल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही हूं कि किसी को बचा सकूं। हम इस संकट से बाहर जरूर निकलेंगे।


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...


#हंसल मेहता ने बताई कोरोना से जंग जीतने की कहानी
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने और उनके परिवार ने कोरोना से जंग जीती और वापस लौटे। बता दें कि पोस्ट में हंसल मेहता ने मुंबई की बीएमसी (बृहन्मुम्बई नगर निगम) को धन्यवाद दिया है। हंसल मेहता ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि कैसे उनके परिवार की हालत कोरोना से गंभीर हुई और अब वह रिकवरी स्टेज में हैं। हंसल मेहता ने लिखा- मुझे मिलाकर फैमिली के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बेटे की हालत बेहद नाजुक थी। शुक्र है हम मुंबई में थे, जहां बेड, ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध हैं। अब हम सभी रिकवरी स्टेज पर हैं। हम सभी डॉक्टर्स, नर्सेस और डिलीवरी सर्विस वालों का शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही उन फ्रंटलाइन वर्कर्स का, जिनकी बदौलत हम सभी ठीक हो पाए हैं। हंसल मेहता ने आगे लिखा कि बीएमसी के साथ महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने हमें सुरक्षित महसूस कराया और देखभाल की। हम उन लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो साधारण दवाओं और इस खतरनाक वायरस से लड़ रहे हैं। सभी लोग सुरक्षित रहें। केयरफुल रहें। वैक्सीन लगवाएं। मास्क लगाएं। 


#सलमान खान ने मांगी थिएटर मालिकों से माफी
 सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 13 मई को रिलीज होने जा रही है। इस बीच सलमान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर थिएटर मालिकों से माफी मांगी है। दरअसल, सोमवार को सलमान ने पत्रकारों के एक ग्रुप से ऑनलाइन बात की है, जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कई बातें शेयर कीं। जहां उन्होंने फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कहा- राधे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जीरो होगास जिसके लिए मैं थिएटर मालिकों से माफी मांगना चाहता हूं।


#गोल्डन ग्लोब्स 2022 सेरेमनी रद्द करने का फैसला
यूएस टेलीविजन नेटवर्क NBC ने गोल्डन ग्लोब्स 2022 की सेरेमनी रद्द करने का फैसला लिया है। इस फैसले के पीछे एक  वजह बताई जा रही है। फिल्म और टीवी के एनुअल पुरस्कारों और इसकी विविधता की कमी को देखते हुए नाराजगी है। हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने इसका विरोध करते हुए अपने तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड वापस कर दिए।


#अमिताभ बच्चन ने पिता की कविता से भरा जोश
पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहा है। दूसरी लहर के कारण कई परिवार बर्बाद हो गए। बॉलीवुड स्टार्स भी अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन भी लगातार कोरोना से जंग में मदद कर रहे हैं। वे लोगों को न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक तौर पर भी सहायता कर रहे हैं। अमिताभ ने एक कविता के जरिए लोगों में जोश भरा है। उन्होंने वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की 'रुके ना तू' कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बोले- रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर। तू सबसे पहला वार कर। अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग। सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर। रुके न तू, थके न तू। झुके न तू, थमे न तू। कविता शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- एक साथ आइए, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।


#बबिता जी ने मांगी माफी
तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा में बबीता का रोल अदा करने वालीं मुनमुन दत्ता ने अपने लेटेस्ट वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्‍द का यूज किया है। इस वीडियो को देखने के बाद उनकी इस हरकत पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कई लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की। जैसे ही मुनमुन दत्ता को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत एक पोस्ट शेयर कर सभी से माफी मांगी। उन्होंने लिखा- यह एक वीडियो के संदर्भ में है ज‍िसे मैंने कल पोस्‍ट किया था, जहां मेरे द्वारा इस्‍तेमाल क‍िए गए एक शब्‍द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या क‍िसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। मेरी भाषा के कारण, मुझे शब्‍द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी। एक बार जब मुझे इसके अर्थ का पता चला तो मैंने तुरंत उसको न‍िकाल द‍िया है। मैं  हर एक व्‍यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं जो शब्‍द के उपयोग से अनजाने में मेरी वजह से आहत हुए हैं।


#जमाई राजा के एक्टर को कोरोना
कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की करें तो कई सेलेब्स के करीबी लोगों की मौत हो गई और कई सेलेब्स खुद कोरोना से जूझ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि जमाई राजा के एक्टर रवि दुबे को भी कोरोना हो गया है। रवि ने जानकारी दी है कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने लिखा- सभी को नमस्ते, अभी मेरी रिपोर्ट मिली और ये पॉजिटिव है। बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों को सलाह देना चाहूंगा कि अपना ध्यान रखें और अगर लक्षण दिखें तो टेस्ट करवाएं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं अपने करीबियों की देखरेख में हूं। सुरक्षित रहिए, पॉजिटिव रहिए। भगवान सबका भला करे।


#सैफ अली खान के हाथ लगीं धांसू फिल्म
 सैफ अली खान इन दिनों ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म आदिपुरुष के कारण सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वे पहली बार साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि सैफ जल्द ही एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म में दिखाई देंगे। सैफ सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक्शन-थ्रिलर के लिए फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का टाइल फायर रखा गया है और ये फिल्म रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया निर्देशित करेंगे। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इस प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है। ये फिल्म मुंबई के तुकाराम नामक इंसान के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी जो एक फायर फाइटर है। 


#अमिताभ बच्चन ने पूछा केबीसी 13 का पहला सवाल
केबीसी में दस्तक देने का मौका दर्शकों का मिलने जा रहा है और इसकी शुरुआत 10 मई को रात 9 बजे से हुई। जब महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों के सामने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 के लिए पहला सवाल पेश किया। बिग बी की ओर से पूछा गया यह सवाल केबीसी-13 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हिस्सा है और यह पहला रजिस्ट्रेशन प्रश्न भी है। केबीसी 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए पहले सवाल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। क्विज शो के होस्ट अमिताभ ने पहले सवाल के रूप में करेंट अफेयर्स से जुड़ा प्रश्न पूछा है। बिग बी ने पूछा- किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?


#मोहन जोशी कोरोना पॉजिटिव
एक्टर मोहन जोशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोशी ने यह भी बताया कि वे कोविड- 19 की दोनों डोज लगवा चुके थे। वे फिलहाल, मराठी सीरियल अग्गाबाई सुनबाई  से जुड़े हुए हैं। वे कुछ दिन पहले गोवा में इस शो की शूटिंग कर रहे थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा की एंटरटेनमेंट सोसायटी ने गोवा में फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी है। इसके बाद शो से जुड़ी टीम मुंबई वापस लौट आई थी। मोहन जोशी, जो इस समय कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं, फैंस से सुरक्षित रहने और बाहर न निकलने का अनुरोध कर रहे है। वे गोवा के एक होटल में क्वारंटीन हैं। 


#धर्मेंद्र बोले- सब ठीक हो जाएगा
कोरोना ने हर किसी की जिंदगी पर गहरा असर डाला है। इससे लोगों के दिलों में दहशत बैठ गई है। इस मुश्किल दौर में हर कोई अपनी तरह से एक-दूसरे की मदद करना चाह रहा है। इसी बीच धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर कर सबकी सलामती की दुआ की है और कोरोना से बचने के इंस्ट्रक्शन दिए। धर्मेंद्र ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वे बोल रहे हैं- दोस्तों, कोरोना ने तो दुनियाभर की नाक में दम कर रखा है। मैं तो एक दिन पहले ही लॉकडाउन से यहां आ गया था अपने फार्महाउस पर। रोज खबरें सुनता रहता हूं तो दुख होता है। मैं दुआ करता हूं कि ये बीमारी जल्दी खत्म हो जाए। आप सब अपना खयाल रखना। जैसे-जैसे हिदायत मिल रही हैं आपको उसे अमल करना है और मेरी दुआ है कि कोरोना आपको छूकर भी न जाए। सब ठीक रहें, खुश रहें। वीडियो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- सब ठीक हो जाएगा। पॉजिटिव रहें।


#TNR का हुआ कोरोना से निधन
शॉर्ट फिल्मों में काम कर पॉपुलैरिटी हासिल कर लेने वाले एक्टर राहुल वोहरा के निधन का दुख अभी गया ही नहीं था कि साउथ से एक और एक्टर-होस्ट के निधन की खबर सामने आ गई। एक्टर टीएनआर का कोरोना की चपेट में आने के कारण निधन हो गया। उनके निधन पर साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर एंकर टी नरसिम्हा राव हैदराबाद स्थित मलकाजगिरी के एक अस्पताल में एडमिट थे। सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था। सोशल मीडिया पर साउथ स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दी।


#स्क्रीन राइटर और निर्देशक डेनिस जोसेफ का निधन
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक और मलयालम फिल्म राइटर डेनिस जोसेफ का सोमवार यानी 10 मई को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें कोट्टायम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उन्होंने आखिरी सांस ली। 1985 में उन्होंन एरेन संध्या के साथ एक लेखक के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में सुपरस्टार ममूटी, शोभना, रहमान और उनके चाचा जोस प्रकाश लीड रोल में थे।