सार
कोरोना की वजह से देश में तबाही का मंजर है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। इसी बीच, खबर है कि टीवी एक्टर सूरज थापर को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते सूरज अपने शो 'शौर्य' और 'अनोखी की कहानी' की शूटिंग गोवा में कर रहे थे। शूटिंग के सिलसिले में सूरज मुंबई से लगातार गोवा ट्रैवल कर रहे थे।
मुंबई। कोरोना की वजह से देश में तबाही का मंजर है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी वायरस की चपेट में आते जा रहे हैं। इसी बीच, खबर है कि टीवी एक्टर सूरज थापर को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते सूरज अपने शो 'शौर्य' और 'अनोखी की कहानी' की शूटिंग गोवा में कर रहे थे। शूटिंग के सिलसिले में सूरज मुंबई से लगातार गोवा ट्रैवल कर रहे थे। हालांकि कुछ दिन पहले मुंबई वापस आने पर उनकी तबीयत खराब हुई और हल्का बुखार आ गया और उनके शरीर का ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था। इसके चलते एक्टर को ICU में भर्ती करवाना पड़ा। हालांकि अब उनकी हालत बेहतर है और वह ICU से बाहर आ गए हैं। सूरज थापर की बहन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका बुखार बहुत ज्यादा बढ़ गया था। इसके चलते हमने उन्हें गोरेगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...
कोरोना से एक्टर राहुल वोहरा का निधन :
नेटफ्लिक्स फिल्म अनफ्रीडम में नजर आए एक्टर राहुल वोहरा का निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने अपने फेसबुक पोस्ट में राहुल के निधन की खबर की पुष्टि की है। राहुल वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लोगों से मदद की अपील की थी। लेकिन इस मुश्किल वक्त में वह ज्यादा देर तक जिंदगी का हाथ थामे नहीं रह सके। खबर है कि कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इसी के चलते उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी। राहुल वोहरा ने मरने से पहले फेसबुक पर लिखा- 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता। तुम्हारा राहुल वोहरा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं। राहुल वोहरा शादीशुदा थे। उन्होंने ज्योति तिवारी नाम की लेखिका से शादी की थी।
#हेमा मालिनी के सेक्रेटरी का कोरोना से निधन :
हेमा मालिनी (Hema Malini) के सेक्रेटरी का कोरोना से निधन हो गया है। हेमा ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने इमोशनल पोस्ट में लिखा- दुखी मन से मैं 40 साल तक मेरे साथ जुड़े रहे अपने सेक्रेटरी को अलविदा कह रही हूं। डेडिकेटेड, हार्ड वर्किंग और कभी न थकने वाले मेहताजी। वे मेरे लिए फैमिली हिस्सा थे। हमने उन्हें कोरोना से खो दिया है। यह अपूरणीय क्षति है और वे जो खालीपन छोड़ गए हैं, उसे नहीं भरा जा सकता। हेमा की पोस्ट पर उनकी बेटी ईशा देओल और एक्ट्रेस रवीना टंडन समेत कई सेलेब्स ने मेहता को श्रद्धांजलि दी है। ईशा ने लिखा- वे हमारे परिवार के सदस्य थे उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। वे मां के लिए सबसे अच्छे थे। आपकी बहुत याद आएगी मेहता अंकल। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। वहीं, रवीना टंडन ने हेमा मालिनी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- दिली संवेदना। ओम शांति।
#भाई की मौत के 4 दिन बाद मस्ती करती दिखी निक्की तंबोली, लोगों ने लगा दी क्लास :
'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में नजर आ चुकीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने बीती 4 मई को कोरोना के चलते अपने भाई को खोया है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से निक्की तम्बोली के भाई जतिन का निधन हो गया है। भाई की मौत के बाद भी निक्की तम्बोली ने हिम्मत नहीं हारी और 6 मई को केपटाउन के लिए रवाना हो गईं। निक्की तम्बोली केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग करने वाली हैं। इसी बीच निक्की तम्बोली ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर कीं, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल, भाई के देहांत के बाद निक्की तम्बोली का केपटाउन जाना लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। वहीं कुछ लोगों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि भाई की मौत के बाद निक्की तम्बोली सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं। कुछ समय पहले ही निक्की तम्बोली 'खतरों के खिलाड़ी 11' के बाकी सदस्यों के साथ मस्ती करती नजर आई थीं। इसके बाद से ही लोग निक्की तम्बोली को खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं निक्की ने हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा- मेरा भाई भी तभी खुश होगा जब मेरे चेहरे पर मुस्कान होगी। लोगों के पास करने के लिए कोई काम नहीं है। ये लोग मेरी पोस्ट पर निगेटिव कमेंट कर रहे हैं। मैं इन सभी लोगों से बस एक ही बात कहना चाहती हूं अपने सपनों को पूरा करो। इन सपनों के पूरे होने से परिवार और तुम्हारे माता पिता बहुत खुश होंगे।
#कोरोना ने ली संभावना सेठ के पिता की जान :
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देशभर में सुनामी ला दी है। आए दिन कोरोना की वजह से लोग काल के गाल में समा रहे हैं। बीते कुछ वक्त में कई सेलेब्स ने दुनिया को अलविदा कहा है तो वहीं कई स्टार्स के करीबी भी दुनिया छोड़ चुके हैं। एक्ट्रेस संभावना सेठ के पिता का भी निधन कोविड की वजह से हो गया है। इसकी जानकारी खुद संभावना सेठ ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है। इसमें उनके पति अविनाश ने लिखा है- शनिवार शाम 5.37 बजे संभावना ने कोविड 19 के बाद कार्डियक अटैक से अपने पिता को खो दिया। बता दें कि संभावना सेठ अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ कोरोना काल में मदद में जुटी हुई हैं। हाल ही में कालाबाजारी के मुद्दे पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं और मेरे पति किसी पेशेंट के लिए ऑक्सीजन का बंदोबस्त कर रहे थे। सामने वाले इंसान को ये नहीं पता था कि इस चैरिटी के पीछे हम हैं। इस बात का फायदा उठाते हुए जिस शख्स को हमने उसके पास ऑक्सीजन लेने के लिए भेजा था, उस बेईमान इंसान ने मेरे भेजे हुए शख्स से पैसे भी ले लिए और इंतजाम भी नहीं किया।
#'सीटी मार' बना सबसे तेज 100 मिलियन व्यूज पाने वाला गाना :
सलमान खान की 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का सॉन्ग 'सीटी मार' यूट्यूब पर सबसे तेजी से 100 मिलियन व्यूज हासिल करने वाला गाना बन गया है। इस बात की जानकारी गाने के कंपोजर और रॉकस्टार डीएसपी के नाम से पॉपुलर देवी श्री प्रसाद ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा है, "मैं 'सीटी मार' को मिले दर्शकों के प्यार को देखकर अभिभूत हूं। मैं सलमान भाई और प्रभु देवा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।" देवी श्री प्रसाद ने गाने का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान यह कह रहे हैं कि देवी प्रसाद ने ट्रैक बनाया है और वे आउटस्टैंडिंग हैं।
#कोविड मरीजों के लिए 'आई ब्रीद फॉर इंडिया' कैंपेन :
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश भर में खौफ का मंजर है। हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन गिव इंडिया कोविड पेशेंट्स की मदद के लिए फंड इकठ्ठा करने 'आई ब्रीद फॉर इंडिया: कोविड क्राइसिस रिलीफ' अभियान की शुरूआत करने जा रहा है, जिसे अमिताभ बच्चन, अनिल अनिल कपूर, अनुपम खेर, कृति सेनन, राणा दग्गुबती और रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स का सपोर्ट मिला है। यह फंड रेजर इवेंट 9 मई को शाम 6 से 8 बजे तक यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाएगा। लारा दत्ता और श्यामल वल्लभजी इवेंट को होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान सेलेब्रिटीज को कविता सुनाते और गाने गाते हुए देखा जाएगा। कैम्पेन का उद्देश्य 10 करोड़ रुपए इकठ्ठा करना है।
#अजय देवगन की दृश्यम 2 की शूटिंग पर लगा ब्रेक :
कुछ दिनों पहले ही दृश्यम 2 (Drishyam 2) को लेकर फिल्म निर्माताओं ने एक बड़ा ऐलान किया था। मोहनलाल स्टारर फिल्म दृश्यम 2 के हिंदी अधिकार हासिल करने के बाद फिल्म निर्माता कुमार मंगत ने पैनोरमा स्टूडियो के साथ मिलकर इसके हिंदी रीमेक का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन स्टारर फिल्म दृश्यम के निर्माता वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट में केस डाल दिया। वायकॉम 18 की दलील थी कि फिल्म दृश्यम में वो भी सह-निर्माता थे। ऐसे में इस फिल्म के सीक्वल के ऐलान में उनकी भी हिस्सेदारी होनी चाहिए। क्योंकि फिल्म के अधिकार में उनका भी हिस्सा है। इसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंच गया। अब ताजा खबर ये है कि मंगत प्रोडक्शन हाउन ने हाईकोर्ट को विश्वास दिलाया है कि वो फिलहाल फिल्म के दूसरे भाग को तब तक शुरू नहीं करेंगे, जब तक कॉपीराइट केस का मामला पेंडिग है। आदेश में लिखा गया है, ‘बयान में प्रतिवादी (पैनोरमा) ने माना है कि वो खुद या किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से, जिनके साथ उनका कोई अनुबंध या व्यवस्था हो सकती है, मिलकर फिल्म जो सवालों के घेरे में हैं, दृश्यम के सीक्वल की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे।