सार

डायरेक्टर राहुल जनार्दन जाधव ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा : द ग्रेट वॉरियर' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। फिल्म में मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति और दुनिया की पहली बुलेटप्रूफ जैकेट का अविष्कार करने वाले छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी दिखाई जाएगी।

मुंबई. छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को उनकी जिंदगी पर बेस्ड फिल्म 'छावा- द ग्रेट वॉरियर' (Chhava - The Great Warrior) का मोशन पोस्टर रिलीज  किया गया। फिल्म की कहानी डॉ. जयसिंह राव पवार की किताब 'छ्हतापति संभाजी महाराज' पर बेस्ड है। राहुल जनार्दन के निर्देशन वाली इस फिल्म को मल्हार पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। धरमवीर संभाजी महाराज की इस बायोपिक में उनके शौर्य और बहादुरी की दास्तान दर्शकों के सामने लाई जाएगी।

राहुल ने पोस्टर साझा करते और छत्रपति को नमन करते हुए लिखा है कि सात समुद्रों की स्याही से भी नायकों के अपार करतबों को किसी कलाकृति में समाहित करना असंभव है। हमारा यह प्रयास स्वराज्य के रक्षक छत्रपति संभाजी महारज के प्रति आभार के लिए समुद्र में बूंद की तरह है।

असल यूथ आइकॉन थे संभाजी महाराज

फिल्म के बारे में बात करते हुए राहुल जनार्दन जाधव कहते हैं, "शंभू राजे असल में यूथ आइकॉन थे। स्वराज्य के पहले राजकुमार, जिन्होंने 9 साल की उम्र से राजनीति की पढ़ाई शुरू कर दी थी। मार्शल आर्ट्स, साहित्य और 14 भाषाओं पर उनकी मजबूत पकड़ थी। मैं काल्पनिक सुपरहीरोज की बजाय असल सुपरहीरोज पर फिल्म बनाना चाहता था।"

मराठों की पहचान थे छत्रपति

छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में ऑथर डॉ. जयसिंह राव पवार बताते हैं, "छत्रपति संभाजी महाराज असीम त्याग, अत्यधिक सहनशक्ति, देशभक्ति और बलिदान के प्रतीक हैं। वह विभिन्न विज्ञानों, शास्त्रों और पुराणों के गहरे जानकार होने के साथ-साथ मराठों की पहचान थे। मुझे विश्वास है कि यह फिल्म वर्तमान पीढ़ी को शंभूराज्य की शक्ति से परिचित कराएगी।"

पहली बुलेटप्रूफ जैकेट के आविष्कारक 

फिल्म के प्रोड्यूसर सनी रजनी कहते हैं, "संभाजी महाराज ने दुनिया की पहली बुलेटप्रूफ जैकेट का आविष्कार किया था और पहली बायलॉजिकल फाइट शंभू राजे द्वारा उनकी बौद्धिक क्षमता से लड़ी गई थी। उन्होंने मुगलों और पुर्तगालियों को झुकाया, अंग्रेजों को खूब नाच नचाया और सिदी को नदी में बहा दिया। वे अंतिम सांस तक अजेय रहे और उन्होंने एक भी लड़ाई नहीं हारी। हम भाग्यशाली हैं कि उनकी डायनामिक लाइफ पर फिल्म बना रहे हैं।"

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे बेटे थे संभाजी

छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में बात करें तो वे मराठा साम्राज्य के दूसरे छत्रपति थे। 1681 से 1689 तक उनका शासन रहा। संभाजी मराठा साम्राज्य की नींव रखने रखने वाले महान योद्धा और कुशल शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे।

और पढ़ें...

पंडित शिवकुमार शर्मा के अंतिम संस्कार से आई उस्ताद जाकिर हुसैन की ऐसी फोटो कि देखकर नहीं रुक रहे लोगों के आंसू

'धाकड़' को लेकर सलमान ने जो लिखा, वह देख इमोशनल हुईं कंगना, बोलीं- अब नहीं कहूंगी कि इंडस्ट्री में अकेली हूं

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कमल हासन के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज, फिल्म 'विक्रम' के पहले गाने पर लगा केंद्र सरकार का मजाक उड़ाने का आरोप