सार
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं। वे इस बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर बात करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ट्रोलर की क्लास लगाई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कृष्णादासी', 'एक चुटकी आसमां', 'तुम्हारी दिशा' और 'तीन बहूरानियां' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं एक्ट्रेस छवि मित्तल बीते काफी वक्त से कैंसर से जूझ रही थीं। इस दौरान वे ब्रेस्ट कैंसर से अपनी लड़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर लिखती आ रही थीं। हालांकि, अब एक्ट्रेस कैंसर से मुक्त हो चुकी हैं पर फिर भी वे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इससे जूझने के अपने एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं। इसी बीच जब बीते दिनों एक वीडियो अपलोड किया तो कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। अब छवि ने एक यूजर के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर उसको लताड़ा।
'मैंने कैंसर को नहीं कैंसर ने मुझे चुना है'
दरअसल, एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा, 'तुम फिर आ गई यहां, सहानुभूति हासिल करने और खुद का पीआर करने भी...।' इसके जवाब में एक्ट्रेस ने इस कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर लिखा, 'यह कमेंट मेरी पोस्ट पर कल से है, जब मैंने कैंसर के बारे में बात की थी और बताया था कि मैं इससे किस तरह से जूझ चुकी हूं। सुप्रिया, मैंने कैंसर को नहीं चुना बल्कि कैंसर ने मुझे चुना था। जिस इमोशनल ट्रॉमा से कैंसर सर्वाइवर जूझता है, तुम उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। जो लोग हमारे करीब होते हैं न वो तक इस दर्द का अंदाजा नहीं लगा सकते।'
'दुआ करूंगी तुम्हे शांति मिले'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'सुप्रिया, तुम तो यह भी नहीं जानती हो कि मैंने इस बारे में पब्लिक प्लेस में खुलकर बोलने के लिए कितनी हिम्मत जुटाई है। जिस तरह तुमने एक कैंसर सर्वाइवर को ट्रोल करने की कोशिश की है, वह कमाल है। वैसे जिस तरह तुम मेरी सोच के बारे में नहीं सोच पा रही हो कि मैंने यह किस तरह वीडियो बनाया है, मैं भी नहीं सोच पा रही हूं कि तुम अपनी लाइफ में कितने ट्रॉमा में हो। तुम किस तरह की निगेटिविटी में घिरी हुई हो। जैसे मैं सोशल मीडिया पर बाकी की चीजें शेयर करती हूं, मैं तुम्हारे लिए दुआ करूंगी कि तुम्हें शांति मिले।'
फैंस बोले, 'आपकी पॉजिटिविटी सबसे ऊपर है'
छवि की इस पोस्ट पर उनके फैंस उनका पूरी तरह सपोर्ट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'छवि मैम, आप पॉजिटिविटी बांटते रहिए और इस तरह के लोगों को इग्नोर करते रहिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप कइयों के लिए इंस्पिरेशन हो।' एक यूजर ने लिखा, 'आप फाइटर हो। आपकी पॉजिटिविटी सारी निगेटिविटी से ऊपर है।'
और पढ़ें...
'All of us are Dead' से लेकर ‘Thirty Nine’ तक, ये हैं इस साल अब तक के टॉप 5 कोरियन ड्रामा