कोरोना (corona) की वजह से दहशत फैली हुई है। हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी (himani shivpuri) कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने कॉमेडी शो हप्पू के उल्टन पलटन की शूटिंग को फिर से शुरू किया था।  

मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना (corona) की वजह से दहशत फैली हुई है। हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी (himani shivpuri) कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने कॉमेडी शो हप्पू के उल्टन पलटन की शूटिंग को फिर से शुरू किया था। 

View post on Instagram


इंस्टाग्राम पर दी सूचना
शनिवार को इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए 59 साल हिमानी ने लिखा- गुड मॉर्निंग मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूं कि मेरा कोविड-19 का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। कोई भी व्यक्ति जो मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद का टेस्ट करा लें। हिमानी को इलाज के लिए मुंबई के होली स्पीरिट अस्पताल भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को हिमानी ने अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह को आई पॉजिटिव आई।

View post on Instagram


कई फिल्मों में किया काम
हिमानी ने कई सुपरहिट हिंदी फिल्मों में काम किया है। वे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, अंजाम, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स कर चुकीं हिमानी ने कई नाटकों में काम करने के बाद 1984 में फिल्म 'अब आएगा मजा' से डेब्यू किया था। उन्होंने 'हमराही', 'हसरतें', 'कसौटी जिंदगी की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

View post on Instagram