सार
'धारावी बैंक' के जरिए सुनील शेट्टी हिंदी दर्शकों के सामने करीब 5 साल बाद आ रहे हैं। उन्हें पिछली बार फिल्म 'अ जेंटलमैन' में देखा गया था। उन्हें विवेक ओबेरॉय के साथ पहले 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'मिशन इस्तांबुल' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. OTT प्लेटफॉर्म एमएएक्स प्लेयर (MX Player) ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज 'धारावी बैंक' (Dharavi Bank) का टीजर रिलीज कर दिया है। सीरीज में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) लीड रोल में दिखाई देंगे और टीजर में दोनों को देखकर उनके फैन्स क्रेजी हो गए हैं। लोगों ने खुले दिल से सीरीज के टीजर का स्वागत किया है। खासकर सुनील शेट्टी का लुक लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे इसकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।
क्या है सीरीज के टीजर
सीरीज की कहानी एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। टीजर की शुरुआत में यहां की गलियां दिखाई जाती हैं और बैकग्राउंड में एक आवाज़ सुनाई देती हैं, जिसमें कहा जा रहा है, "लोगों को लगता है कि धारावी एक अंडरवर्ल्ड नेक्सस है, लेकिन नहीं, वो अपने आपमें एक इंडस्ट्री है।" इसके आगे सुनील शेट्टी के किरदार को इंट्रोड्यूस कराया जाता है, जो सीरीज में थलाइवन की भूमिका में दिखाई देंगे, जो कि धारावी के क्राइम सिंडिकेट के सरगना हैं। सुनील के ठीक बाद टीजर में विवेक ओबेरॉय का इंट्रोडक्शन है, जो जेसीपी जयंत गावस्कर के रोल में हैं, जो संभवतः धारावी के क्राइम सिंडिकेट के खात्मे के लिए निकला है। टीजर का अंत डायलॉग 'बहुत इंतजार किया है इस दिन का।' से होता है।
सुनील शेट्टी ने शेयर किया टीजर
सुनील शेट्टी ने टीजर साझा करते हुए लिखा है, "नई चीजों की तलाश जारी रहना चाहिए। इसलिए मैं यहां OTT वर्ल्ड में डेब्यू कर रहा हूं। मुझे हमेशा जो प्यार दिया है, उसके लिए दर्शकों का शुक्रिया।"
सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स
टीजर देखने के बाद लोग सुनील शेट्टी के लुक को देखकर हैरान हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "दिल खुश कर दिया सर ने आज तो। सर आपकी बात ही अलग है। रोंगटे खड़े करने वाला टीजर।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अन्ना सर का लुक कहर।" एक यूजर ने लिखा है, "Wow! अमेजिंग सुनील शेट्टी सर वापस आ गए हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "जस्ट अमेजिंग...एक्शन किंग की वापसी।" एक यूजर ने लिखा है, "इसे ही हम मास किंग कहते हैं। क्या टीजर है। शुक्रिया।" कई लोगों ने टीजर और सुनील शेट्टी के लुक को मास्टर पीस बताया है।
सोनाली कुलकर्णी की भी अहम भूमिका
सीरीज में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अलावा सोनाली कुलकर्णी की भी अहम भूमिका है। इसे समित ककड़ ने निर्देशित किया है। सीरीज की प्रीमियर डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। जल्दी ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, जिसके साथ प्रीमियर डेट आ सकती है।
और पढ़ें...
प्रेग्नेंसी में सेमी न्यूड हुईं TV की सीता, VIRAL VIDEO देख भड़के लोग, बोले- हद है बेशर्मी की
वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा, दो बार दे चुकीं कैंसर को मात
दर्द सहा, पागलपन की हद तक ली एक्शन की ट्रेनिंग, डायरेक्टर ने बताया कैसे'पठान' बने शाहरुख़ खान?
सलमान खान का बॉक्स ऑफिस गणित बिगाड़ेंगी ऐश्वर्या राय, 500 करोड़ की इस फिल्म से देंगी कड़ी टक्कर