सार

11 दिसंबर को स्वर्गीय दिलीप कुमार की 99वीं जयंती है। ट्रेजडी किंग दिलीप साहब हमारे बीच नहीं है, लेकिन फिल्मों के जरिए आज भी हमारे बीच जिंदा है। उनकी अदायगी का मुकाबला आज भी कोई नहीं कर सकता है। 

मुंबई. फिल्मी पर्दे पर डायलॉग डिलीवरी के मामले में अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan)और दिलीप कुमार (Dilip kumar) में कौन किस पर भारी रहा ये कहना तो मुश्किल है पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा वाकया हुआ जिसने फिल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ यूनिट के सभी सदस्यों को हक्का-बक्का कर दिया। हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के अभिनय से सजी बहुचर्चित फिल्म 'शक्ति' (Shakti) की। इस फिल्म में दिलीप कुमार ने एक कड़क पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था जबकि अमिताभ बच्चन उनके बेटे के किरदार में थे। 

फिल्म में पिता की अनदेखी से नाराज होकर अमिताभ बच्चन गलत रास्ते पर चल पड़े और उनकी दोस्ती स्मगलर से हो गई। राज खुलने पर जब पिता दिलीप कुमार ने अमिताभ बच्चन को गिरफ्तार लॉकअप में बंद किया तो बाप-बेटे के बीच जमकर तकरार हुई। फिल्म के इस सीन ने अमिताभ बच्चन के एक डायलॉग के जवाब में दिलीप कुमार को अपना डायलॉग बोलना था।  जब कैमरा ऑन हुआ तो अमिताभ बच्चन ने तो अपना डायलॉग बोल लिया पर दिलीप कुमार संवाद बोलने की बजाय सिर्फ अमिताभ बच्चन को घूरते रह गए। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने दिलीप कुमार से पूछा कि उन्होंने अपना डायलॉग क्यों नहीं बोला तो दिलीप कुमार का जवाब था,' जब बेटा अपने बाप से इतनी बदतमीजी से बात करे तो फिर पिता खामोश रहने के सिवा और क्या कर सकता है। हिंदुस्तानी तहजीब में कोई भी पिता अपने बेटे की ऐसी बदतमीजी पर जवाब नहीं दे सकता।'

रमेश सिप्पी जब दिलीप कुमार के हो गए थे कायल

दिलीप कुमार की ये दलील सुनकर रमेश सिप्पी हैरान ही नहीं हुए बल्कि उनकी रिश्तों की समझ के कायल भी हो गए। उसके बाद फिल्म का वही सीन ओके हुआ और पर्दे पर अमिताभ बच्चन के डायलॉग के जवाब में दिलीप कुमार की खामोशी दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ गई। 

दिलीप साहब आज भी हम सब में जिंदा हैं

11 दिसंबर को स्वर्गीय दिलीप कुमार की 99वीं जयंती है। ट्रेजडी किंग दिलीप साहब हमारे बीच नहीं है, लेकिन फिल्मों के जरिए आज भी हमारे बीच जिंदा है। उनकी अदायगी का मुकाबला आज भी कोई नहीं कर सकता है। लंबी बीमारी के बाद अपनी प्यारी पत्नी सायरा बानो, परिवार और फैंस के आंखों में आंसू छोड़कर  ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार 7 जुलाई 2021 को अंतिम सांस ली थी।

और पढ़ें:

Dilip Kumar Birth anniversary: सायरा बानो के साहेब नहीं हुए उनसे जुदा, एक्ट्रेस ने कही इमोशनल कर देने वाली बात

KATRINA KAIF का महारानी बन VICKY के साथ शादी करने का सपना हुआ पूरा, देखें रॉयल वेडिंग अलबम

RANBIR KAPOOR और ALIA BHATT फैंस का इंतजार करेंगे खत्म, इस दिन 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट का करेंगे ऐलान

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के जेठालाल बेटी के संगीत सेरेमनी पर जमकर किया डांस, देखें दिल जीतने वाला Video