सार

दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने उनकी सेहत का अपडेट शेयर किया है और साथ ही एक फोटो भी शेयर की है। सायारा बानो ने 98 साल दिलीप कुमार के ट्विटर से एक पोस्ट करते हुए लिखा- मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हमारे दिलीप कुमार साहब की सेहत स्थिर है और डॉक्टरों ने मुझे भरोसा दिलाया है कि उन्हें जल्द ही डिस्चॉर्ज किया जाएगा। 

मुंबई. अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद से लगातार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतिंत है। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उनको मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में खबर आई थी कि फेफड़ों में पानी भरने की समस्या के चलते उनको ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। इस बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें भी आनी शुरू हो गई हैं, जिसे देखते हुए अब दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने उनकी सेहत का अपडेट शेयर किया है और साथ ही एक फोटो भी शेयर की है। सायारा बानो ने 98 साल दिलीप कुमार के ट्विटर से एक पोस्ट करते हुए लिखा-पिछले कुछ दिनों से मेरे पति युसुफ खान की तबियत नासाज होने के चलते उन्हें मुंबई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पोस्ट की मदद से मैं आप सभी के प्यार और उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।


सायरा बानो ने आगे लिखा- मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हमारे दिलीप कुमार साहब की सेहत स्थिर है और डॉक्टरों ने मुझे भरोसा दिलाया है कि उन्हें जल्द ही डिस्चॉर्ज किया जाएगा। मेरी आपसे अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और आपसे उनके लिए प्रार्थना करने की अपील करती हूं। ईश्वर आप सभी को इस महामारी के समय में सुरक्षित रखे। इसके बाद दिलीप कुमार के ट्विटर से ही एक फोटो भी शेयर की गई। सामने आई फोटो में दिलीप कुमार कापी कमजोर लग रहे हैं। उनके साथ पत्नी सायरा बानो भी नजर आ रही है।


फेफड़ों में भरा पानी
बता दें कि दिलीप कुमार के फेफड़ों में पानी भरने की शिकायत सामने आई थी। डॉ जलील पारकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- दिलीप कुमार की तबीयत काफी अच्छी है, उनकी सांस लेने की जो तकलीफ थी, वह कम हो चुकी है। सायरा जी उनके साथ ही हैं। वो भी खुश हैं दिलीप कुमार की इंप्रूवमेंट से, हम प्रोसिजर करना चाहते थे, अब हम वो अभी नहीं करेंगे। अभी हम होल्ड करेंगे और अगर ऐसा इंप्रूवमेंट रहा और पानी भी अगर कम हो गया तो हम उन्हें जल्द से जल्द घर भी भेज देंगे। उनके पूरे लंग्स में पानी भर गया था, जो दवाइयों से कम हो चुका है।


दिलीप साहब के लिए दुआ करें
सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर लिखा था- उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। डॉ. नितिन गोखले की हेल्थकेयर टीम उन्हें देख रही है। प्लीज दिलीप साहब के लिए दुआ कीजिए और सुरक्षित रहिए। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों का निधन हो गया था। 21 अगस्त 2020 को 88 साल के असलम का और फिर 2 सितंबर 2020 को 90 साल के अहसान चल बसे।


पिछले महीने भी भर्ती हुए थे दिलीप कुमार
बता दें कि पिछले महीने दिलीप कुमार हिंदुजा अस्पताल में अपने रूटीन चेकअप के लिए गए थे। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। सारी रिपोर्ट्स ठीक आने और सबकुछ ठीक होने के बाद उनको घर भेज दिया गया था। हालांकि इस बार मामला गंभीर माना जा रहा है। वे पत्नी के साथ मार्च 2020 से क्वारंटाइन में हैं। कोरोना के चलते वह किसी से नहीं मिल रहे और उनकी सेहत का बराबर ध्यान रखा जा रहा है।