सार
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई में दिन-ब-दिन इजाफा देखने को मिल रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वीकेंड पर 64.14 करोड़ रुपए की कमाई की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn), श्रिया सरन (Shriya Sharan) और तब्बू (Tabu) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 3 दिन में 64.14 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 26.70 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स के हिसाब से इसकी कमाई में इजाफा हो रहा है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था तो दूसरे दिन इसने 22.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि अब देर रात के शोज दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि इसका असर भी फिल्म की कमाई पर देखने मिलेगा।
प्रीडिक्शन से ज्यादा कमाई कर रही दृश्यम 2
आपको बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया था कि मूवी ओपनिंग डे पर 12 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है लेकिन अजय देवगन की फिल्म ने अनुमान से ज्यादा पहले दिन 15.38 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, यह भी कहा गया था कि फिल्म पहले वीकेंड पर करीब 45-50 करोड़ की कमाई करेंगी, जबकि फिल्म ने 63 करोड़ का आंकड़ा वीकेंड पर पार कर डाला। फिल्म की कमाई की देखते हुए अब ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यह 2-3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। आपको बता दें कि डायरेक्टर अभिषेक पाठक की यह फिल्म 2015 में दृश्यम का सीक्वल है। कहा जा रहा है कि दृश्यम 2 पहली फिल्म से ज्यादा सस्पेंस और थ्रिलर से भरी पड़ी है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का क्लाइमैक्स जबरदस्त है और पूरी फिल्म दर्शकों को बांधकर रखती हैं।
मलयामल फिल्म का रीमेक
बता दें कि अजय देवगन की दोनों फिल्में यानी दृश्यम और दृश्यम 2 मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी मूवी का हिंदी रीमेक हैं। मलयालम की दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और शानदार कलेक्शन भी किया। बात अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो इस साल उनकी 4 फिल्मों आई, इनमें से दो फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी और RRR, जिसमें उन्होंने कैमियो किया था हिट रही है। वहीं, उनकी फिल्म रनवे 34 और थैंक गॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। साल की उनकी पांचवीं फिल्म दृश्यम 2 धमाका कर रही है। इसके अलावा अजय फिल्म भोला, मैदान, सिंघम 3, गोबर,चाणक्य जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
तब्बू का BOX OFFICE पर 10 साल का रिकॉर्ड, 3 फिल्मों को छोड़ बाकी सभी रही HIT, माथा घुमा देगी कमाई
जवान बेटे की आत्महत्या और आर्थिक संकट ने बर्बाद कर दिया था कबीर बेदी को, खुद बताया लाइफ का खौफनाक सच
FLOP अक्षय कुमार को जब लगा था जबरदस्त झटका, एक प्रोड्यूसर ने याद दिलाई थी औकात, करी थी बेइज्जती
DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब