सार
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। अनुपम खेर और कंगना रनोट 'इमरजेंसी' से पहले 'शाकालाका बूम बूम' और 'गेम' में साथ काम कर चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में अनुपम खेर (Anupam Kher) की भूमिका सामने आ गई है। वे इस फिल्म में लोकनायक के रूप में प्रसिद्ध राजनेता जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) का किरदार निभाएंगे। इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा है, "कंगना रनोट स्टारर और डायरेक्टेड 'इमरजेंसी' में निडर होकर सवाल करने वाले, सही मायनों में एक विद्रोही जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाते हुए हर्ष और गर्व महसूस हो रहा है।"
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसे इंदिरा गांधी सरकार ने रिलीज के 20 सप्ताह बाद करा दिया था बैन, वजह सिर्फ इतनी सी थी
कौन थे जयप्रकाश नारायण?
70 के दशक में तत्कालीन प्रधानममंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने जब देश में आपातकाल घोषित किया था, तब उनका विरोध करने वाले सबसे बड़े और महत्वपूर्ण नेता जयप्रकाश नारायण ही थे। बताया जाता कि आपातकाल का विरोध करने पर जेपी नारायण समेत 600 लोगों को इंदिरा गांधी सरकार ने जेल में डलवा दिया था। हालांकि, जब जेपी नारायण की तबियत खराब हुई तो 7 महीने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। ऐसा माना जाता है कि 1977 में जयप्रकाश नारायण के प्रयासों के चलते ही जनता पार्टी ने कांग्रेस को हराकर नई सरकार बनाई थी। 1979 मे डायबिटीज और दिल की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था। जयप्रकाश नारायण ने स्वतंत्रता संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था।
अनुपम खेर ने कंगना को खिलाफ पसंदीदा डिश
पिछले दिनों अनुपम खेर कंगना रनोट से मिलने फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कंगना को उनकी पसंदीदा डिश कड़ी-चावल खिलाए थे, जो वे अपने साथ लेकर गए थे। खुद अनुपम ने सोशल मीडिया स्टोरी पर इस बात की जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था, "फेवरेट एक्टर अनुपम खेर, फेवरेट खाना कड़ी-चावल और सूखे आलू...वाह लाइफ सेट है।"
कंगना के निर्देशन की दूसरी फिल्म
बता दें कि 'इमरजेंसी' कंगना रनोट के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है। इससे पहले वे 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' का निर्देशन कर चुकी हैं। 14 जुलाई को कंगना ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक और पहला प्रोमो साझा किया था, जिसमें वे हूबहू इंदिरा गांधी जैसी दिख रही थीं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसे 2023 में रिलीज करने की प्लानिंग है। इस बीच कांग्रेस ने अभी से फिल्म का विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने कंगना रनोट को भाजपा की एजेंट बताते हुए रिलीज से पहले फिल्म उन्हें दिखाने की मांग की है।
और पढ़ें...
अब मलाइका अरोड़ा के पड़ोसी नहीं रहे अर्जुन कपूर, 16 करोड़ रुपए में बेच दिया अपना फ़्लैट
राखी सावंत ने फूलों की बारिश कर किया बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी का स्वागत, सीने से लगकर हुईं इमोशनल
जनसंख्या कंट्रोल करने के लिए क्या करें? पूनम पांडे ने शर्माते-शर्माते दिया यह मजेदार जवाब