कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसी बीच एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली का एक ट्वीट सुर्खियों में है। इसमें फराह खान ने पूछा कि क्या गृह मंत्री अब भी लापता हैं? 

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसी बीच एक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली का एक ट्वीट सुर्खियों में है। इसमें फराह खान ने पूछा कि क्या गृह मंत्री अब भी लापता हैं? वो कई दिनों से किसी भी न्यूज चैनल या मीडिया में नजर नहीं आए हैं। फराह ने सवाल किया कि अमित शाह कहां हैं? गृह मंत्री को लेकर फराह खान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…

फराह खान के ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अमित शाह जी, आपकी याद आ रही है इनको, जरा कागज के बारे में पूछलो इनसे। वहीं एक और शख्स ने कहा- NRC और NPR का ड्राफ्ट तैयार कर रहे हैं, अब अपने दस्तावेज तैयार रखना।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…



फराह ने किया था ये ट्वीट : 
अपने ट्वीट में फराह ने लिखा, "क्या गृह मंत्री अब भी लापता हैं? हमने कई दिनों से उन्हें किसी न्यूज चैनल या मीडिया में नहीं देखा। आम तौर पर वो जब भी आते हैं तो सबका ध्यान खींचते हैं। अमित शाह हैं कहां? सीरयसली मैं जानना चाहती हूं? क्या कोई बता सकता है मुझे?" इसके साथ ही फराह ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- "मैं हर दिन मैं डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टाफ और पुलिसवालों के लिए दुआ करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि आप सभी लोग सुरक्षित रहें। आप सभी वीर योद्धाओं को सलाम, जो रोजाना इस वायरस से जंग लड़ रहे हैं।" बता दें कि फराह खान अली पेशे से ज्वैलरी और फैशन डिजाइनर हैं। वो अक्सर पॉलिटिकिल मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हैं।

Scroll to load tweet…

भारत में 9 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित :

दूसरी ओर, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 9152 हो गई है। देश में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में इससे 1 लाख 10 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।