सार

सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 शूटिंग के सिलसिले में रूस में है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा सलमान का लुक सामने आया था। अब कैटरीना का लुक सामने आया है।बता दें कि फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। 

मुंबई. सलमान खान ( Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) शूटिंग के सिलसिले में रूस में है। हाल ही में फिल्म से जुड़ा सलमान का लुक सामने आया था। इसमें वे भूरे रंग के लंबे बाल और बढ़ी दाढ़ी और सिर पर लाल रंग का कपड़ा बांधे नजर आए थे। उन्होंने टी-शर्ट के ऊपर चेक की जैकट और जीन्स कैरी कर रखी थी। सलमान के बाद अब कैटरीना का लुक सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कैटरीना की फोटोज में वे काफी सिम्पल लुक में नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और वे बिना मेकअप नजर आ रही है। उन्होंने काले रंग की हुडी और जीन्स पहन रखी है। बता दें कि फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। 

View post on Instagram
 


बात करें इस फिल्म की तो इसकी ज्यादातर शूटिंग तुर्की में होगी। इसके अलावा 5 अलग-अलग इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स पर भी फिल्म के सीन्स शूट किए जाएंगे। मुंबई में इस फिल्म की 45 की शूट कोरोना लॉकडाउन से पहले की गई थी। इसमें ज्यादातर सीन्स सलमान ने शूट किए थे। फिल्म में इमरान हाशमी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट बने हैं, जो भारतीय जासूस सलमान खान से टक्कर लेगा। खबरों की मानें तो सलमान का टाइगर वाला रोल तो स्थापित है ही। इसलिए मेकर्स उनके सामने विलेन को भी उसी लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

View post on Instagram
 


ग्रैंड होगी विलेन की एंट्री
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- सलमान की हर फिल्म में हीरो की एंट्री के लिए स्पेशल सीन शूट किए जाते हैं। लेकिन टाइगर 3 के मेकर्स ने इस बार विलेन के लिए ऐसा ही सीन शूट करने की प्लानिंग की है। डायरेक्टर मनीष शर्मा, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और स्टंट टीम ने इमरान की ग्रैंड एंट्री दिखाने के लिए एक एक्शन सीक्वेंस तैयार किया है, जिसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आएगी। टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।