कंगना रनोट ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे की अपमानजनक टिप्पणी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह एक राजपूत महिला हैं जो हड्डियां तोड़ती हैं। बता दें कि कांग्रेस एमएलए सुखदेव पांसे ने कंगना के लिए हाल ही में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए थे। उन्होंने कलेक्टर के सामने कंगना को नाचने-गाने वाली कह दिया था। दरअसल पिछले दिनों सारनी में कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने पहुंचे थे। बता दें कि इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।

मुंबई. कंगना रनोट (kangana ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। इन सबसे के बावजूद वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। कंगना ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सुखदेव पानसे की अपमानजनक टिप्पणी पर रिएक्ट करते हुए कहा कि वह एक राजपूत महिला हैं जो हड्डियां तोड़ती हैं। बता दें कि कांग्रेस एमएलए सुखदेव पांसे ने कंगना के लिए हाल ही में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए थे। उन्होंने कलेक्टर के सामने कंगना को नाचने-गाने वाली कह दिया था। दरअसल पिछले दिनों सारनी में कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

Scroll to load tweet…


इस लाठीचार्ज में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। इसी घटना का विरोध करने कांग्रेस रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थी। ज्ञापन देने के दौरान ही पानसे ने कलेक्टर से अपनी बात कहते हुए कंगना को नाचने गाने वाली कह दिया। पानसे ने कलेक्टर से कहा कि पुलिस को कंगना की कठपुतली नहीं बनना चाहिए, क्योंकि, सरकारें आती-जाती रहती हैं।