सार
नागरिकता कानून को लेकर काफी दिनों से देश में स्थिति थोड़ी खराब चल रही हैं। इस कानून को लेकर दिल्ली में काफी विरोध हुआ। लोगों ने गुस्से में आकर पब्लिक प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचाया।
मुंबई. नागरिकता कानून को लेकर काफी दिनों से देश में स्थिति थोड़ी खराब चल रही हैं। इस कानून को लेकर दिल्ली में काफी विरोध हुआ। लोगों ने गुस्से में आकर पब्लिक प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही मुंबई में लोगों ने शांतिपूर्ण सड़कों पर प्रदर्शन भी किया। अब इन दिनों देश में माहौल थोड़ा शांत है। हाल ही में फिल्ममेकर और गीतकार गुलजार दिल्ली एक इवेंट में पहुंचे। वहां, उन्होंने मोदी सराकर पर निशाना साधा कि अब उन्हें दिल्लीवालों से डर लगने लगा है।
मोदी सरकार पर किया कटाक्ष फिर कही ये बात
इवेंट के शुरुआती में गुलजार ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, 'मैं आपको 'मित्रों' से संबोधित करने वाला था, लेकिन फिर मैं रुक गया।' उन्होंने जाहिर तौर पर मोदी के भीड़ को संबोधित करने के पसंदीदा तरीके का जिक्र किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब दिल्ली से उनके मित्र और अमर उजाला समूह के संपादकीय सलाहकार यशवंत व्यास उनसे मिलने के लिए आए तो वह डर गए थे। साथ ही मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि 'इन दिनों आप नहीं जानते कि 'दिल्ली-वाले' क्या कानून ला देंगे।' बता दें, गुलजार 'आंधी' और 'माचिस' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। गुलजार ने सीएए को लेकर अमर उजाला आयोजित एक साहित्य पुरस्कार समारोह में अपनी बात रखी थी।
दिल्ली में स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच हुई थी झड़प
मालूम हो कि सीएए बिल के संसद में पास होने के बाद देशभर में माहौल बिगड़ गया था। दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई थी, जिसके बाद वहां के माहौल नाजुक हो गए थे। स्टूडेंट्स ने आक्रोश में आकर सड़कों पर खूब प्रदर्शन किया और पब्लिक प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचाया था। छात्रों के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी बात भी रखी थी और पुलिस का छात्रों के साथ झड़प करना गलत बचाया था। साथ ही उन्होंने कहा था शांति पूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं। हिंसा ना फैलाएं।