सार

 स्वर्गीय निशिकांत कामत का आज यानि 17 जून को जन्मदिन है। कामत ने साल 2005 में मराठी भाषा में बनी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' का डायरेक्शन किया था। यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। इस मूवी सफलता के झंडे गाड़े थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क।  'दृश्यम', 'मदारी' और 'रॉकी हैंडसम' और जैसी फिल्मों के निर्देशक स्वर्गीय निशिकांत कामत का आज यानि 17 जून को जन्मदिन है। कामत तो बस 50 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, लेकिन उनकी बनाई हुई फिल्मों ने उन्हें अमर कर दिया है। निशिकांत की सोच उनका समाज के प्रति विज़न उनकी फिल्मों में दिखता है। किस तरह एक आम आदमी सोचता है, कैसे वो दुष्वारियों से लड़ता हुआ अपने जीवन में आगे बढ़ता है। ऐसे विषयों को ना केवल उन्होंने अपनी फिल्मों में उठाया बल्कि उसका सफलतापूर्वक फिल्मांकन भी किया ।   

दृष्यम ने दिलाई पहचान
 कामत ने साल 2005 में मराठी भाषा में बनी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' का डायरेक्शन किया था। यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। इस मूवी सफलता के झंडे गाड़े थे।  इस मूवी को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। वहीं हिंदी भाषा की फिल्म में उन्हें दृष्यम ने सबसे ज्यादा शोहरत दिलवाई। साल 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन की फिल्म 'दृश्यम' सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म का हर सीन प्रभाव छोड़ने वाला था। कामत निर्देशन के अलावा बेहतरीन एक्टर भी रह चुके हैं। 

लीवर सिरोसिस बीमारी ने ली जान
निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नाम की बीमारी से ग्रसित थे।  31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट कराया गया था।  17 जून 1970 को जन्मे निशिकांत कामत ने एक गंभीर बीमारी से लड़ते हुए 17 अगस्त 2020 को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उनके निधन पर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी। अजय देवगन, रीतेश देशमुख, परेश रावल,एक्ट्रेस निमृत कौर,जिमी शेरगिल जैसे कलाकारों ने उनकेनिधन पर श्रध्दांजलि देते हुए दुख प्रकट किया था। 

मौत से पहले उड़ गई थी निधन की अफवाह
निशिकांत की मौत के कुछ घंटे पहले ही फिल्म निर्माता मिलाप झावेरी ने एक ट्वीट कर उनकी मौत की खबर दी थी, हालांकि कुछ मिनटों के बाद ही उन्होंने इसका खंडन करते हुए मापी मांग ली थी। इसके कुछ घंटों बाद कामत ने इस दुनिया से अंतिम विदाई ले ली थी। निशिकांत के दोस्त और बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था, "तुम्हारी बहुत याद आएगी मित्र निशिकांत कामत। आपकी आत्मा को शांति मिले।"

ये भी पढ़ें
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया