सार
'वॉर' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म का रिकॉर्ड बना रही है। इसके साथ ही इसने 10 रिकॉर्ड बना दिए हैं।
मुंबई. इस महीने 2 अक्टूबर को रिलीज हुई ऋतिक और टाइगर की फिल्म 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पावर पैक एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। हालांकि मूवी ने हफ्ते भर में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई करके 'उरी' और 'कबीर सिंह' को भी पछाड़ दिया है। ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई है। इसके साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर 10 रिकॉर्ड भी बना दिए हैं।
तोड़े ये रिकॉर्ड्स
1. 'वॉर' टाइगर के अभी तक के करियर की पहली फिल्म है जो 200 करोड़ के क्लब में पहुंची है। पिछले साल उनकी फिल्म 'बागी 2' ने 164.38 की कमाई की थी।
2. इस साल की बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्में 'कबीर सिंह', 'भारत' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का भी 'वॉर' ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब ये हफ्तेभर में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। सलमान की 'भारत' ने 14 दिनों में और शाहिद की 'कबीर सिंह' ने 13 दिनों में 200 करोड़ के आंकड़े को पार किया था।
3. मूवी को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर रिलीज करने का फायदा मिला। इस वजह से फिल्म की पहले दिन की कमाई हिंदी और तमिल-तेलुगु में कुल 53.35 करोड़ हो गई थी। जिससे की ये नेशनल हॉलिडे के दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
4. 'वॉर' ऋतिक और टाइगर के फिल्मी करियर के लिए भी फायदेमंद रही। दोनों की ये पहली फिल्म है जिसने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।
5. यशराज के बैनर तले बनी ये पहली फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की।
6. रिकॉर्ड ब्रेक कमाई के साथ ऋतिक और टाइगर की भी ये पहली फिल्म है जिसने रिलीज के दिन ही सभी के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।
7. इस साल की हाइएस्ट ओपनिंग करने वाली फिल्में जैसे 'भारत' (42.30 करोड़), 'मिशन मंगल' (29.16 करोड़), 'साहो' (24.40 करोड़), 'कलंक' (21.60 करोड़) को पीछे छोड़कर 'वॉर' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
8. 'वॉर' ने सीमित स्क्रीन्स में हीं ताबड़तोड़ बिजनेस किया है। फिल्म को भारत में 4000 और ओवरसीज 1350 स्क्रीन्स मिली थी। ओवरसीज में फिल्म को लिमिटेड रिलीज मिली और इसे सिर्फ शाम और रात के शोज ही मिल रहे हैं।
9. ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ा।
10. फिल्म का क्रेज रिलीज से पहले ही इतना बन गया था लोगों ने इसलिए इसकी ऑनलाइन बुकिंग ने भी रिकॉर्ड बनाया।