सार

वॉर ने ओपनिंग डे पर ही सलमान की 'भारत' और आमिर की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। भारत ने जहां ओपनिंग डे 42.30 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' ने करीब 50 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

मुंबई। बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'वॉर' ने फर्स्ट वीकेंड (बुध, गुरू, शुक्र) में 100.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी बेल्ट में पहले दिन 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़ और तीसरे दिन 21.30 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तमिल और तेलुगु में फिल्म ने तीन दिनों में करीब 4.15 करोड़ की कमाई की। दोनों जगह के कलेक्शन को जोड़ें तो फर्स्ट वीकेंड में फिल्म ने 100.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

 

यशराज बैनर की 5वीं फिल्म, जिसने तीन दिन में कमाए 100 करोड़ : 
तरण आदर्श के मुताबिक, वार यशराज बैनर की ऐसी पांचवी फिल्म बन गई है, जिसने तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। इससे पहले धूम 3, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, ठग्स ऑफ हिंदोस्तां ये कारनामा कर चुकी हैं। 

सलमान और आमिर की फिल्मों का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुकी वॉर : 
वॉर ने ओपनिंग डे पर ही सलमान की 'भारत' और आमिर की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। भारत ने जहां ओपनिंग डे 42.30 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' ने 50 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस वाणी कपूर ने काम किया है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा- “हमारे लिए सबसे अहम यह है कि हमारी फिल्म को सब तरफ से प्यार और सराहना मिल रही है। यह उन दुर्लभ पलों में एक है, जहां बच्चे, युवा, परिवार, बुजुर्ग सभी आयु वर्ग के लोग किसी फिल्म को पसंद कर रहे हैं और पॉजिटिव तरीके से इसका प्रचार कर रहे हैं।'' उन्होंने आगे कहा, “हमने वॉर को बहुत जुनून, यकीन और प्यार से बनाया है और यह देखना बहुत सुखद है कि दर्शक सिनेमाघरों में इसका पूरा लुत्फ ले रहे हैं। हमारी फिल्म बड़े पर्दे पर देखने वाली फिल्म है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में हम देश के सभी हिस्सों के लोगों का मनोरंजन करेंगे।”