इरफान खान की तबीयत इन दिनों नासूर है। उनकी बिगड़ी हालत की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड में एडमिट कराया गया है। पिछले साल इरफान खान कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे थे। 

मुंबई. इरफान खान की तबीयत इन दिनों नासूर है। उनकी बिगड़ी हालत की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड में एडमिट कराया गया है। पिछले साल इरफान खान कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे थे। वो 2018 से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। करीब एक साल तक उनका विदेश में इलाज चला। ऐसे में इरफान खान की बिगड़ी तबीयत पर अपेडेट दिया उनके स्पोकपर्सन ने लोगों से एक अपील की है। 

लोगों से की एक अपील 

पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो इरफान खान के स्पोकपर्सन ने हाल ही में एक ऑफिशियल स्टेटमैन जारी किया है। इसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इरफान खान की हेल्थ को लेकर लगाए जा रहे तमाम रहे के कयासों को सुनकर बुरा लगा। हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जो उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है, जिसे सुनकर अच्छा नहीं लगता है। इरफान एक मजबूत व्यकित हैं और वो अपनी लड़ाई खुद ही लड़ रहे हैं। उनके फैंस से हम अनुरोध करना चाहते हैं कि वो किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना आएं। हम आप सभी को उनसे जुड़ी हेल्थ अपडेट्स देते रहेंगे। 

Scroll to load tweet…

इसलिए इरफान खान को कराना पड़ा हॉस्पिटल में एडमिट

इरफान खान को लेकर हाल ही में खुलासा किया गया था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें कोलोन इनफेक्शन है। अभी वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। इससे पहले उनकी मां सइदा बेगम का निधन हो गया था। उनकी अंतिम बिदाई में लॉकडाउन की वजह से नहीं जा पाए थे। हालांकि, उन्होंने मां को वीडियो कॉल पर श्रद्धांजलि दी थी। बहरहाल, इरफान खान के फैन उनके जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…