बता दें कि सिख समुदाय की सबसे पवित्र जगहों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हाल ही में मुस्लिमों की भीड़ ने पथराव किया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। 

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले एक्टर जावेद जाफरी ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद रिएक्ट किया है। जावेद जाफरी ने ट्विटर पर लिखा- "खुद को इस्लाम का फॉलोअर बताने वाले इस चरमपंथी कचरे का यह काम बेहद निंदनीय है। आप जो भी हो, लेकिन आपको मुस्लिम कहलाने का हक नहीं है। ऐसे लोगों पर घिन आती है, बेहद अफसोस। मेरा समर्थन सिख भाइयों के साथ है।" जावेद जाफरी के इस ट्वीट के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

Scroll to load tweet…

जावेद ने किया ट्वीट तो लोगों ने आड़े हाथों लिया : 
जावेद जाफरी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो ट्वीट के बाद जावेद जाफरी को ही आड़े हाथों ले लिया। प्रफुल्ल जैन नाम के एक शख्स ने लिखा- ''हो गया एक ट्वीट, ज़िम्मेदारी खत्म!! आ जाओ फिर से एजेंडे पर। इस ट्वीट के भरोसे अब सफाई देंगे, देखो हमने निंदा की है। अरे ज़रा प्रोटेस्ट तो करो, जैसे यहां आग लगवाई 2-4 बसे पाकिस्तान में भी जलवाओ या सारी मक्कारी हिन्दुओ के लिए भर रखी है।''

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

पार्थ सारथी पारिक नाम के एक शख्स ने लिखा- ''वैसे आप एक अच्छे आर्टिस्ट हैं, लेकिन सामान्य ज्ञान में बेहद कमजोर। ये हकीकत है मुस्लिम बहुसंख्यक मुल्कों की।'' वीके गुप्ता ने कहा- ''सर, ईराक, ईरान, सऊदी अरब, सीरिया, लेबनान, इजिप्ट, पाकिस्तान में क्या फॉलो करते हैं कि वहां शांति नहीं है।''

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

बता दें कि सिख समुदाय की सबसे पवित्र जगहों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हाल ही में मुस्लिमों की भीड़ ने पथराव किया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। ननकाना साहिब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। यह वो जगह है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। नानक जी ने पहली बार यहीं उपदेश दिया था। ननकाना साहिब सिखों के लिए बेहद ऐतिहासिक और धार्मिक मूल्य का शहर है। ननकाना साहिब में गुरुद्वारा जन्मस्थान सहित 9 गुरुद्वारे हैं। गुरुद्वारा जन्मस्थान बेहद भव्य है, जहां बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं।