सार

जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म 'रूही’ (Roohi) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, हार्दिक मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो लॉकडाउन के बाद रिलीज हुईं अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले सबसे बेहतर है। 

मुंबई। जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की फिल्म 'रूही’ (Roohi) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, हार्दिक मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो लॉकडाउन के बाद रिलीज हुईं अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले सबसे बेहतर है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि वीकेंड में यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी। कोरोना के माहौल में इसे अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है। 

 

बता दें कि 'रूही' से पहले बॉक्स ऑफिस पर 'सूरज पे मंगल भारी', 'इंदु की जवानी' और 'मैडम चीफ मिनिस्टर' जैसी फिल्में थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि, पहले दिन के कलेक्शन के मामले में सिर्फ दो अंग्रेजी फिल्में 'टेनेंट' और 'वंडर वुमन 1984' ही एक करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में कामयाब रही हैं। दोनों फिल्मों ने ओपनिंग डे पर 1.21 करोड़ रुपए और 1.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दोनों फिल्मों का इंडिया में कुल कलेक्शन क्रमशः करीब 12.57 करोड़ और करीब 18.36 करोड़ रुपए रहा है। 

2200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर हुई रिलीज : 
बता दें कि रूही को फिलहाल 2200 प्लस स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि गुरुवार को महाशिवरात्रि की छुट्टी होने की वजह से भी फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया है। शुक्रवार के बाद वीकेंड में शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई और बढ़ने की उम्मीद है। बता दें कि फिल्म का कुल बजट 35 करोड़ रुपए है, जिसमें 25 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट और 10 करोड़ रुपए प्रिंट्स और एडवर्टाइजिंग की लागत है। 

डिजिटल और म्यूजिक राइट्स से ही फायदे में : 
ट्रेड पंडितों की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही रूही के डिजिटल राइट्स 45 करोड़ में बिक गए थे। सैटेलाइट राइट्स 25 और म्यूजिक राइट्स तकरीबन 20 करोड़ में गए हैं। ऐसे में फिल्म पहले से ही 55 करोड़ के फायदे में है।