सार

नुसरत भरूचा की मोस्ट अवेटेड फिल्म जनहित में जारी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में नुसरत भरूचा ने कंडोम बेचने वाली सेल्स गर्ल का रोल प्ले किया है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म जनहित में जारी (Janhit Mein Jaari) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर जय बसंतू सिंह की फिल्म के लेखक राज शांडिल्य है। इसमें नुरसत के अलावा परितोष त्रिपाठी, अनुद सिंह ढाका और विजय राज लीड रोल में है। फिल्म में सेफ सेक्स और कंडोम की जरूरत को बहुत सी सलीके से पेश किया किया है। सेक्स लाइफ के बारे में समाज को आईना दिखाने वाली ये फिल्म खासी पसंद की जा रही है। फिल्म में नुरसत भरूचा द्वारा निभाए गए किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की शुरुआती के 30 मिनट जबरदस्त है और इसमें नुरसत पूरी लाइमलाइट चुरा ले गई। उन्होंने फिल्म में एक कंडोम बेचने वाली सेल्स गर्ल का रोल किया है, जो काफी कमाल का है।


कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
ये तो सभी जानते हैं कि हमारे देश में सेफ सेक्स एक काफी गंभीर इश्यू है, इस पर बात करना बहुत जरूरी है, लेकिन बहुत कम लोग है जो इस मुद्दे पर बात करना पसंद करते है। और जय बसंतू सिंह की फिल्म कहानी सेफ सेक्स पर ही आधारित है। फिल्म की कहानी मप्र में रहने वाली लड़की मनोकामना त्रिपाठी की है, जिसका रोल नुरसत भरूचा ने निभाया है। एक मध्यम वर्गीय से ताल्लुक रखने वाली मनोकामना के घरवाले चाहते है कि उसकी शादी सही वक्त पर हो जाए, लेकिन वो शादी से पहले अपना करियर बनाना चाहती है। शादी होने से पहले वो एक कंडोम कंपनी में जॉब करने लगती है। अच्छी नौकरी के साथ ममनोकामना को अच्छा पति भी मिल जाता है। लेकिन ससुरालवालों इस बात से अंजान है कि उनकी बहू एक कंडोम बेचने वाली कंपनी में काम करती है। लेकिन जब बहू की नौकरी के बार में घरवालों को पता चलता है तो हाहाकार मच जाता है। फिर भी वो पीछे नहीं हटती है और सेफ सेक्स के लिए मर्दो को कंडोम का यूज करने के लिए प्रेरित करती है। क्या मनोकामना अपने मकसद में कामयाब हो पाती है, क्या उसके ससुरालवाले उसका साथ देते और पति के साथ उसके रिश्ते बनते है या बिगड़ते, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 


छोटे बजट की फिल्म है जनहित में जारी
आपको बता दें कि फिल्म जनहित में जारी एक छोटे बजट की शानदान फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ रुपए है। वही, प्रमोशन और ऐड को मिलाकर इसका बजट लगभग 35 करोड़ माना जा रहा है। फिल्म की कहानी भी जबरदस्त है और दर्शकों को सीट पर बांधे रख रही है। फिल्म की पंच लाइन-शादीशुदा मर्दे एक फटी चड्डी की तरह होता है, जिसकी एक टांग घरवालों के अंदर और दूसरी बीवी के पास होती है। फिल्म की कहानी समाज की सच्चाई को दिखा रही है और कई सीन्स तो ऐसे है कि दर्शक ठहाका लगाकर हंसने को मजबूर हो गए। फिल्म में थोड़ी बहुत कमी है लेकिन नुसरत भरूचा ने उसा पूरा करने की कोशिश की है। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर कैसी है 'आश्रम 3' में बाबा निराला की काली करतूतों में साथ देने वाले भोपा स्वामी की रियल लाइफ

क्या आपने देखा है प्रियंका चोपड़ा का 22 साल पुराना फोटोशूट, 18 साल की देसी गर्ल तब दिखती थी ऐसी

शादी के 2 साल बाद ही क्यों हो गया था तलाक, अब जाकर जेनिफर विंगेट ने किया खुलासा, Ex पति का बताया सच

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है महिमा चौधरी की 15 साल की बेटी, इस मामले में मां को भी देती है टक्कर

PHOTOS में देखें किसी लग्जरी अपार्टमेंट से कम नहीं शिल्पा शेट्टी की नई वैनिटी वैन, मौजूद है हर सुविधा