सार

'इमरजेंसी' कंगना रनोट के निर्देशन की दूसरी फिल्म है, जिसे प्रोड्यूसर भी वही कर रही हैं और लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी उन्हें ही देखा जाएगा। इससे पहले उन्होंने 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी' निर्देशित की थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' ( Emergency) का पहला टीजर शेयर कर दिया है। कंगना रनोट के ही निर्देशन में बनी इस फिल्म में वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की भूमिका निभा रही हैं। 1.21 मिनट के इस प्रोमो में कंगना का गेटअप कुछ इस तरह किया है कि पहली नज़र में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। वे एकदम इंदिरा गांधी की तरह ही दिख रही हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने हाव-भाव और बोलने का तरीका भी बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह रखा है। वीडियो में कंगना ने इंदिरा गांधी की तरह ही स्टारड कॉटन साड़ी और चश्मा लगाए नज़र आ रही हैं।

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "पेश है, वह जिसे सर कहा जाता था।" इसके साथ उन्होंने बताया है कि इमरजेंसी की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

View post on Instagram
 

वीडियो में देखें तो पाते हैं कि इंदिरा गांधी को अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का फोन आता है, जिसमें पूछा जाता है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन उन्हें मैडम की बजाय सर कहकर संबोधित कर सकते हैं। इस पर इंदिरा गांधी हां कहती हैं। इसके बाद वे अपने निजी सचिव से कहती हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को बता दो कि उनके ऑफिस में भी सभी उन्हें सर कहकर ही संबोधित करते हैं।

कंगना ने पोस्टर भी शेयर किया

कंगना रनोट ने टीजर से पहले एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "पेश है इमरजेंसी का फर्स्ट लुक। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।"

किसने किया कंगना रनोट का ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म के लिए कंगना रनोट का ट्रांसफॉर्मेशन ऑस्कर अवॉर्ड विजेता डेविड मालिनोव्स्की ने किया है, जो 'बैटमैन', 'वर्ल्ड वॉर' और 'डार्केस्ट ऑवर' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं। फिल्म में इंदिरा गांधी द्वारा देश में घोषित किए गए आपातकाल की कहानी दिखाई जाएगी।

कंगना रनोट ही क्यों कर रहीं फिल्म का निर्देशन

कंगना खुद इस फिल्म को निर्देशित क्यों कर रही हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दिया था। एक्ट्रेस ने लिखा था कि एक साल से ज्यादा लंबे समय तक फिल्म पर काम करने के बाद उन्हें लगा कि इस फिल्म को उनसे बेहतर तरीके से कोई और डायरेक्ट नहीं कर सकता। उन्होंने लिखा था, "भले ही इसके लिए मुझे कई असाइनमेंट्स छोड़ना पड़ें। मैं इसे लेकर दृढ़ हूं। यह जबर्दस्त यात्रा होने जा रही है।"

और पढ़ें...

Anupamaa के लिए कोई 3 लाख तो कोई लेता है 1.50 लाख रुपए, जानिए कितनी है शो के एक्टर्स की हर दिन की फीस 

बॉलीवुड की वह साजिश, जिसके चलते साउथ के इस सुपरस्टार को छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री

29 साल की एक्ट्रेस ने खोला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काला चिट्ठा, बोलीं- कई प्रोजेक्ट्स से हटाया, क्योंकि मैं..

'मुझे डर था कि सुशांत मर सकता था', जानिए NCB को दिए बयान में रिया चक्रवर्ती ने क्या-क्या कहा था?