कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की अपकमिंग मूवी 'थलाइवी' (Thalaivi) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का एक रोमांटिक गाना 'तेरी आंखों में' रिलीज हो गया है। इस गाने में कंगना रनोट पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं बालों में सफेद फूलों का गजरा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की अपकमिंग मूवी 'थलाइवी' (Thalaivi) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का एक रोमांटिक गाना 'तेरी आंखों में' रिलीज हो गया है। इस गाने में कंगना रनोट पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं बालों में सफेद फूलों का गजरा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। बता दें कि इस गाने में जयललिता और एमजीआर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दिखाया गया है। गाने में कंगना के साथ रोजा फेम एक्टर अरविंद स्वामी नजर आ रहे हैं।

View post on Instagram

इस गाने को अरमान मलिक और प्राजक्ता शुक्रे ने गाया है। इस गाने का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है, जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। बता दें कि फिल्म 'थलाइवी' 10 सितंबर, 2021 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। हाल ही में कंगना रनोट ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- ये एक आइकॉनिक पर्सनैलिटी की कहानी है जो केवल बड़ी स्क्रीन के लिए ही बनी है। अब फिल्म थलाइवी #Thalaivii रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 10 सितंबर को रिलीज होगी। 

View post on Instagram

थलाइवी फिल्म एक्ट्रेस और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की जिंदगी की कहानी है। थलाइवी के लिए कंगना ने जी तोड़ मेहनत की है और जयललिता के हर एक पहलू को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। बता दें कि जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' पहले 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया। अब यह सितंबर में रिलीज होने जा रही है। 

बात कंगना के वर्कफ्रंट की करें तो थलाइवी के अलावा वो तेजस, धाकड़, टीकू वेड्स शेरू और इमली जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। फिल्म टीकू वेड्स शेरू 2022 में रिलीज होगी वहीं बाकी फिल्में इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती हैं। फिल्म धाकड़ में कंगना का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। 

YouTube video player