बता दें कि थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेष सिंह हैं।  

मुंबई। अपनी हालिया फिल्म 'पंगा' के बाद अब कंगना रनोट फिलहाल 'थलाइवी' की शूटिंग में बिजी हैं। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के लिए कंगना ने दिन-रात एक कर दिए हैं। यहां तक कि जयललिता जैसी दिखने के लिए कंगना ने अपना वजन भी बढ़ा लिया है। कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म 'थलाइवी' के लिए कंगना ने अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हुए काफी वजन बढ़ा लिया है। 

रंगोली ने श्रीदेवी श्रीधर के उस ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कंगना के काम और डेडिकेशन (समर्पण) की तारीफ की। रंगोली ने लिखा- 'थैंक्यू मैम! आपने कंगना के समर्पण को नोटिस किया। वैसे भी कुछ हफ्तों में 10 किलो तक वजन बढ़ाना कोई आसान काम नहीं है। उसका कोलेस्ट्रॉल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वो बेस्ट मेडिकल हेल्प ले रही है। फिर भी इस तरह का काम करने के लिए वाकई बहुत हिम्मत चाहिए।'

Scroll to load tweet…

रंगोली ने एक और ट्वीट में बताया कि फिल्म मणिकर्णिका के दौरान उनके को-एक्टर ने कंगना के सिर पर तलवार से मार दिया था, जिसके बाद उन्हें 15 टांके लगे थे। और इस बार थलाइवी के लिए कंगना ने अपनी जान पर खेलते हुए वजन और कोलेस्ट्रॉल बढ़ा लिया है। हम उन सभी कलाकार और उनके जज्बे को सलाम करते हैं, जो अपनी हदों को पार करते हैं, सिर्फ हम तक पहुंचने के लिए।'

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

बता दें कि थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म को एल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है। विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेष सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।