कंगना रनोट ने एक बार फिर से बॉलीवुड पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस की तुलना गटर से की है और इंडस्ट्री को ही गटर बता दिया है। यह भी कहा कि बड़े हीरोज जवान लड़कियों का शोषण करते हैं। दरअसल, कंगना ने अब उन प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ लिया,जिन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स और पत्रकारों की रिपोर्टिंग को गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।

मुंबई. कंगना रनोट ने एक बार फिर से बॉलीवुड पर निशाना साधा है। एक्ट्रेस की तुलना गटर से की है और इंडस्ट्री को ही गटर बता दिया है। यह भी कहा कि बड़े हीरोज जवान लड़कियों का शोषण करते हैं। दरअसल, कंगना ने अब उन प्रोड्यूसर्स को आड़े हाथ लिया, जिन्होंने कुछ न्यूज चैनल्स और पत्रकारों की रिपोर्टिंग को गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। 

कंगना ने किया एक के बाद एक ट्वीट

कंगना ने ट्वीट किया, 'बॉलीवुड ड्रग्स, एक्सप्लॉइटेशन, नेपोटिज्म और जिहाद का गटर है। इस गटर को साफ करने की बजाए इसे बंद किया हुआ है। #BollywoodStrikesBack को मुझ पर भी केस करना चाहिए। जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक आप सबको एक्सपोज करती रहूंगी।'

Scroll to load tweet…

बड़े हीरोज लड़कियों का करते हैं शोषण: कंगना

कंगना ने किसी का नाम लिए बिना सुपरस्टार्स पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'बड़े हीरोज न केवल महिलाओं को एक वस्तु की तरह देखते हैं, बल्कि ये युवा लड़कियों का शोषण भी करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत जैसे युवा को आगे नहीं बढ़ने देते, बल्कि 50 साल की उम्र में खुद स्कूली बच्चों का रोल करना चाहते हैं। वो कभी किसी के लिए खड़े नहीं होते। फिर भले ही उनकी आंखों के सामने लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही हो।'

Scroll to load tweet…

कंगना ने अगले ट्वीट में लिखा, 'एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी के आधार पर इंडस्ट्री में एक अलिखित कानून है कि तुम मेरे सीक्रेट्स छिपाओ, मैं तुम्हारे छिपाऊंगा। जबसे मैं पैदा हुई हूं, तब से फिल्मी परिवारों के इन्हीं मुट्ठीभर लोगों को इंडस्ट्री चलाते देख रही हूं। बदलाव कब आएगा।'

Scroll to load tweet…

कंगना ने इंड्स्ट्री को बताया गटर

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में केस करने वाले प्रोड्यूसर्स को गटर में रेंगने वाला तक कह दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालों अब पता चला कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज़्ज़त किया जाता है, निशाना बनाया जाता है,आइसलेट किया जाता है। क्यूँ कहीं छुप या भाग जाने का मन कर रहा है? तुम इतने सारे भेड़िए हो झुंड में, अकेले का मन तो करेगा की मर जाए,नहीं?' 

Scroll to load tweet…

बॉलीवुड ने अपमानजनक रिपोर्टिंग के खिलाफ उठाई आवाज 

बॉलीवुड ने मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग का आरोप लगाया है। 4 फिल्म एसोसिएशन और 34 फिल्म निर्माताओं ने कुछ चैनल और उनके पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में अपील की गई है कि 'चैनल रिपब्लिक टीवी, इसके पत्रकार अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, चैनल टाइम्स नाउ, इसके पत्रकार राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग रोकने के निर्देश दिए जाएं।'