आईपीएल (IPL) के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पर कमेंट किया था। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने भी सुनील गावस्कर के इस बयान पर करारा जवाब दिया था। हालांकि अनुष्का द्वारा गावस्कर को जवाब दिए जाने पर अब कंगना रनोट ने उन्हें निशाने पर लिया है।

मुंबई। आईपीएल (IPL) के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में कमेंट्री करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पर कमेंट किया था। इसके बाद अनुष्का शर्मा ने भी सुनील गावस्कर के इस बयान पर करारा जवाब दिया था। हालांकि अनुष्का द्वारा गावस्कर को जवाब दिए जाने पर अब कंगना रनोट ने उन्हें निशाने पर लिया है। कंगना ने ट्वीट करते हुए अनुष्का शर्मा को जमकर लताड़ लगाई है।

Scroll to load tweet…

कंगना रनोट ने ट्वीट करते हुए लिखा, अनुष्का शर्मा तुम उस वक्त बिल्कुल चुप थीं, जब मुझे सरेआम हरामखोर कहा गया था। आज तुमने भी ऐसी ही बेइज्जती का सामना किया है। आज तुम्हारे बारे में भी लोग उसी तरह की बातें कर रहे हैं। मैं इस बात की निंदा करती हूं। सुनील गावस्कर को इस तरह से तुम्हारा नाम क्रिकेट से नहीं जोड़ना चाहिए था। लेकिन यहां मैं ये भी कहूंगी कि सिलेक्टिव फेमिनिज्म दोनों ही तरफ से बुरा है। 

Scroll to load tweet…

एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा, जिसकी सोच घटिया है केवल उन लोगों को ही सुनील गावस्कर के बयान में एडल्ट कंटेंट नजर आ रहा है। उन्होंने नेशनल टीवी पर ये बयान दिया था। उनको अनुष्का शर्मा का इस तरह से नाम नहीं लेना चाहिए था। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज शेयर किए गए हैं जिनमें अनुष्का शर्मा अपने पति के साथ खेल के मैदान में नजर आ रही हैं।