फिल्मकार करन जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म के जरिए धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपकमिंग फिल्म रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के जरिए वे करीब पांच साल बाद डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी।

मुंबई. फिल्मकार करन जौहर (Karan Johar) अपनी अपकमिंग फिल्म के जरिए धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपकमिंग फिल्म रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के जरिए वे करीब पांच साल बाद डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी नजर आएगी। कुछ देर पहले ही करन ने ट्विटर के जरिए इसकी घोषणा की है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है। करन ने एक वीडियो शेयर कर लिखा- अपने पसंदीदा लोगों के सामने कैमरे के पीछे जाने के लिए रोमांचित हूं! रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इसे इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है। 2022 में स्क्रीन पर आएगी यह अनोखी कहानी।

Scroll to load tweet…


आलिया ने भी शेयर किया पोस्टर
आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा करने के बाद एक और पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने लिखा- एक प्रेम कहानी जो साधारण से दूर होने वाली है-रॉकी और रानी। बाकी परिवार से मिलने के लिए दोपहर 2:00 बजे बने रहें। 

View post on Instagram


जया-शबाना संग रोमांस करते नजर आएंगे धर्मेंद्र
दिलचस्प बात यह है कि इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में रणवीर-आलिया के अलावा तीन दिग्गज कलाकारों यानी धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी के बीच लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा। फिल्म में 85 साल के धर्मेंद्र जया बच्चन और शबाना आजमी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। रिपोर्ट की मानें तो धर्मेंद्र से जब इस फिल्म को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए हामी भरी। उन्होंने कहा- हां, मैं फिल्म कर रहा हूं। मैं करन के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। 

View post on Instagram