जबसे ये बात सामने आई है कि करीना कपूर और सैफ अली खान के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है, सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लेकिन करीना ने बेटे का असली नाम बताकर सबकी बोलती बंद कर दी।
मुंबई. जबसे ये बात सामने आई है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर रखा है, सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोगों ने भड़ास निकालते हुए क्या कुछ नहीं कहा करीना-सैफ को। कुछ ने जहांगीर नाम सुनकर यह तक कह दिया था कि क्या वे तीसरे बच्चे का नाम औरंगजेब रखेंगे। वहीं, कुछ ने कहा ता कि क्या कपल को शिवाजी, पृथ्वीराज, प्रताप जैसे नाम समझ नहीं आए। लेकिन अब खुद करीना ने भड़ास निकालने वालों की बोलती बंद करते हुए बता दिया है कि उन्होंने बेटे का नाम जेह अली खान रखा है। बता दें कि करीना ने हाल ही में दोनों बेटों की प्रेग्नेंसी और उनकी परवरिश को लेकर एक बुक लॉन्च की है। बुक लॉन्च के दौरान उन्होंने फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) से किताब से जुड़ी कई सारे बातें भी शेयर की।
किताब पर बात करते हुए करीना कपूर और करन जौहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुद करीना बता रही है कि छोटे बेटे का नाम जेह अली खान है। बता दें कि जेह का अर्थ फारसी में लाना, आना होता है। सामने आए वीडियो में करन, करीना से दो बार पूछते है कि उन्होंने बेटे का नाम क्या रखा है। इस पर करीना जवाब देती है जेह अली खान। फिर करन कहते है ओके फाइन आप उसे जेह नाम से बुलाती है। बता दें कि जेह का जन्म इसी साल फरवरी में हुआ था।

