कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्सऑफिस पर कमाई के झंडे गाढ़ रही है। बता दें कि फिल्म ने महज तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे के साथ ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। फिल्म के तीसरे दिन कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। बता दें कि फिल्म ने तीसरे भी शानदार कमाई की। वीकेंड यानी रविवार को फिल्म ने 23.51 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ट्विट कर बताया कि फिल्म ने तीन में 55.96 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। आपको बता दें कि डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन 12.40 करोड़ रुपए कमाए थे। पहले दिन के कलेक्शन को देखकर क्रिटिक्स का मानना था कि ये फिल्म अन्य फिल्मों की तुलना में शानदार कमाई करेगी। 


3 दिन में कर डाली शानदार कमाई
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रही है। फिल्म ने जहां पहले ही दिन कमाई का शानदार आंकड़ा छुआ वहीं, फिल्म का 3 दिन का कलेक्शन 50 करोड़ के पार हो गया है। फिल्म ने तीन दिन में 55.96 करोड़ की कमाई कर ली है। क्रिटिक्ट की मानें तो फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है और अब इसकी कमाई के आंकड़े में दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। बता दें कि फिल्म के कलेक्शन को देखकर कार्तिक आर्यन काफी खुश है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वे आधी रात को कार पर बैठकर फैन्स के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे है। फैन्स ने उन्हें चारों ओर से घेर रखा है और फोटोज भी क्लिक कर रहे है।

Scroll to load tweet…


इतने करोड़ ली कार्तिक आर्यन ने फीस
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। पहले पार्ट की कहानी से हटकर है दूसरे पार्ट की कहानी। बात फिल्म के स्टारकास्ट की फीस की करें तो भूल भुलैया में काम करने के लिए कार्तिक ने 15 करोड़ रुपए फीस ली है। वहीं, मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कियारा अडवाणी को फिल्म के लिए 4 करोड़ और तब्बू को 2 करोड़ रुपए पीस दी गई है। फिल्म में कार्तिक-कियारा और तब्बू के अलावा राजपाल यादव, अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा, गोविंद नामदेव भी लीड रोल में है।

ये भी पढ़ें
Bhool Bhulaiyaa 2 में काम करने कार्तिक आर्यन को मिले इतने करोड़, जानें फिल्म के बाकी स्टार्स की फीस

Bhool Bhulaiyaa 2: दूसरे दिन 30% बढ़ी भूलभुलैया 2 की कमाई, कई बॉलीवुड फिल्मों को चटाई धूल

Bhool Bhulaiya 2 Review: हॉरर कॉमेडी संग कहानी में ट्विस्ट, कार्तिक आर्यन-तब्बू पड़े एक-दूसरे पर भारी