आज फिल्म एक्टर संजय दत्त के बर्थडे पर केजीएफ 2 का दूसरा पोस्टर लांच किया गया। जबसे इस फिल्म का पहला पोस्टर लांच हुआ था तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इसमें अधीरा का किरदार संजय दत्त निभाएंगे। लेकिन इसे लेकर कोई घोषणा नहीं हुई थी। हालांकि, अब जब दूसरा पोस्टर आ गया है, तो ये बात कन्फर्म हो गई है। 

मुंबई: संजय दत्त के 60th बर्थडे पर आज केजीएफ 2 का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें संजय दत्त अधीरा के लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को देख लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। 

धांसू अंदाज में संजय 
इस पोस्टर में संजू बाबा का धांसू अवतार दिख रहा है। जिसमें उनके सिर पर एक कपड़ा बंधा है और उससे उनका चेहरा ढंका हुआ है। इस पोस्टर में सिर्फ उनकी आंखें नजर आ रही है। पोस्टर में ये भी लिखा है कि संजय दत्त एज अधीरा। 

Scroll to load tweet…


पहले पोस्टर ने भी बटोरी थी चर्चा 
फिल्म का पहला पोस्टर भी काफी धमाकेदार था। इसमें सिर्फ एक हाथ नजर आ रहा था जिसकी मुठ्ठी बंधी हुई थी। शख्स के हाथ में शेर की डिजाइन वाली अंगूठी नजर आ रही थी। 

Scroll to load tweet…

संजय दत्त ने किया शेयर 
पोस्टर लांच होने के बाद खुद संजय दत्त ने अपने इंस्टा पर इसे शेयर करते हुए लिखा कि 60 की उम्र में भी खलनायक बनना काफी अच्छा है। 

View post on Instagram