सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्टवांटेड भाई' का रिव्यू करने के बाद कमाल राशिद खान (केआरके)  और सलमान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। KRK सोशल मीडिया के जरिए लगातार सलमान पर निशाना साधा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान को बर्बाद करने की धमकी देते हुए कहा था कि मैं इन्हें सड़क पर ले आऊंगा। अब एक बार फिर केआरके ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि सलमान चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, मैं उन्हें छोड़ूंगा नहीं।

मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्टवांटेड भाई' का रिव्यू करने के बाद कमाल राशिद खान (केआरके) और सलमान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। KRK सोशल मीडिया के जरिए लगातार सलमान पर निशाना साधा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान को बर्बाद करने की धमकी देते हुए कहा था कि मैं इन्हें सड़क पर ले आऊंगा। अब एक बार फिर केआरके ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि सलमान चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, मैं उन्हें छोड़ूंगा नहीं। इसके साथ ही केआरके ने सलमान को 'डरपोक गुंडा' भी बताया है।

Scroll to load tweet…

कमाल खान ने पोस्ट शेयर कर लिखा- तुम किस तरह के बॉलीवुड के 'डरपोक गुंडे' हो कि तुम्हे एक फ्लॉप सिंगर, एक स्ट्रगलिंग मॉडल और बेकार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का सहारा लेना पड़ रहा है। बड़ा डरपोक है यार। लेकिन, मैं अर्जुन हूं और मेरे निशाने पर अब सिर्फ तुम हो। मैं भटकूंगा नहीं, चाहे तू कितनी भी कोशिश कर ले। 

Scroll to load tweet…

इतना ही नहीं, केआरके ने लिखा- अभी भी वक्त है, नाम के गुंडे भाई। विवेक, अरिजीत, जॉन, सुशांत, ऐश्वर्या और मुझसे ऑफिशियली माफी मांग ले। नहीं तो तेरा करियर तो खत्म। ये बिगबॉस के स्ट्रगलिंग, चिरकुट, नल्ले तुझे बचा नहीं पाएंगे। 

Scroll to load tweet…

केआरके यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा- तू कैसा बॉलीवुड का मालिक गुंडा भाई है कि एक बॉलीवुड वाला तेरे सपोर्ट में नहीं आया। तुझे इन चिरकुट बिग बॉस के नल्लों को अपने सपोर्ट में लाना पड़ा। क्या इज्जत है तेरी बॉलीवुड में यार। तू वाकई में 2 रुपी पर्सन है। KRK ने बॉलीवुड हस्तियों से समर्थन की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आगे लिखा- आप असली दो कौड़ी के लोग हैं।" बता दें कि, इस विवाद में सिंगर मीका सिंह और बिग बॉस कंटेस्टेंट अली गोनी ने सलमान का सपोर्ट किया था।

इससे पहले, सलमान खान ने KRK के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था। KRK का दावा है कि यह केस उनके द्वारा 'राधे :योर मोस्ट वांटेड भाई' के निगेटिव रिव्यू की वजह से किया गया है। जबकि सलमान की लीगल टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि KRK के खिलाफ यह केस इसलिए किया है, क्योंकि उन्होंने सलमान और उनकी संस्था बीईंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी और पैसों के हेरफेर का आरोप लगाया है।