सार

अर्जुन कपूर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रहे है। इसी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म कुत्ते का कलेक्शन काफी चौंकाने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने जहां पहले दिन 1.07 करोड़ कमाए थे वहीं दूसरे दिन 1.25 करोड़ ही कमा पाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक बार फिर फिसड्डी साबित हो रहे हैं। इसी शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म कुत्ते (Kuttey) कमाई के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पाई। इतना ही नहीं फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही तब्बू (Tabu), जिन्हें हिट मशीन माना जाता हैं, भी मूवी को बचा नहीं पा रही हैं। फिल्म ने दूसरे दिन महज 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, फिल्म ने पहले दिन 1.07 करोड़ का बिजनेस किया था। कमाई के मामले में अर्जुन की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स, कुत्ते से ज्यादा आगे रही थी। एक विलेन रिटर्न्स ने पहले और दूसरे दिन 7.05 और 7.47 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म की कमाई के आंकड़े को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि कुत्ते को संडे का फायदा मिल सकता है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाएंगी।


बॉक्स ऑफिस पर कुत्ते की धीमी शुरुआत
अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते की बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई है। पहले दिन इसने केवल 1 करोड़ रुपए कमाए और दूसरे दिन भी कमाई ज्यादा नहीं हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हो रहे हैं। अगर फिल्म के टिकटों की बिक्री में उछाल नहीं आया तो यह अपने पहले वीकेंड में 5 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन की फिल्म ने दूसरे दिन बमुश्किल 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो बिजनेस में बने रहने के लिए फिल्म को अपनी कमाई में काफी उछाल की आवश्यकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। 


कुत्ते में सभी किरदारों का ग्रे शेड
आपको बता दें कि डायरेक्टर आसमान भारद्वाज की फिल्म कुत्ते में जितने भी लीड स्टार्स है, पर्दे पर सभी का ग्रे शेड देखने को मिल रहा है। फिल्म में अर्जुन के अलावा तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, राधिका मदान और कुमुद मिश्रा भी हैं। बता दें कि अर्जुन लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं। उनकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार, भूत पुलिस, एक विलेन रिटर्न्स सभी फ्लॉप रही। वहीं, आंकड़ों को देखकर कहा जा रहा है कि कुत्ते भी सिनेमाघरों में ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी।


तब्बू भी नहीं दिखा पाई कमाल
फिल्म कुत्ते में तब्बू भी लीड रोल प्ले कर रही है। फिल्म में उनकी उपस्थिति को लेकर ये कहा जा रहा था कि ये हिट साबित होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। आपको बता दें कि 2022 में तब्बू में दो फिल्में भूल भुलैया 2 और दृश्यम 2 रिलीज हुई थी, दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। 

 

ये भी पढ़ें
8 Facts: कहो ना प्यार है के लिए ऋतिक नहीं ये स्टार था पहली पसंद, फिल्म के लिए शूट हुए थे 2 Climax

DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के वो 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 4 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई

28 साल बाद ऐसी दिखने लगी Karan Arjun की स्टारकास्ट, 2 एक्ट्रेस हैं गुमनाम तो ये अब दुनिया में नहीं

BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई

1 गलती ने इस HIT एक्ट्रेस को झटके में कर दिया FLOP, बर्बादी के बाद फिल्में तक नहीं हुई ऑफर