सार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है। ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल के पतित समधानी उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर समधानी के मुताबिक, 'उन्हें निमोनिया हुआ है।
मुंबई. बॉलीवुड की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर को सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्तपताल में एडमिट कराया गया था। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी, जिससे उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन, अब उनकी फैमिली की ओर से कहा जा रहा है कि लता की हालत स्थिर बनी हुई लेकिन पहले से ठीक है। बता दें कि रविवार रात 2 बजे सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया गया था।
परिवार वालों ने दिया हेल्थ अपडेट
लता मंगेशकर के परिवार वालों ने उनकी हालात को लेकर कहा, 'वे धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं और उनकी हालत पहले से ज्यादा ठीक है। सभी ने उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ मांगी उसके लिए सभी का शुक्रिया। हम उनके पूरी तरह से ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे वो जल्द घर वापस लौंट सकें। हमारे साथ और हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखने के लिए सभी का शुक्रिया।'
फेफड़ों में हुआ है इन्फेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है। ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल के पतित समधानी उनका इलाज कर रहे हैं। डॉक्टर समधानी के मुताबिक, 'उन्हें निमोनिया हुआ है। साथ ही लता का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है। उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ समय में थोड़ा सुधार जरूर आया है।'