सार

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल को गुजरे महीनाभर हो गया है। महीनाभर होने पर मंदिरा ने शुक्रवार को घर में पूजा रखी। उन्होंने दोनों बच्चे बेटी तारा और बेटे वीर के साथ मिलकर घर में हवन किया। बता दें कि राज कौशल का निधन 30 जून को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था।

मुंबई. मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) को गुजरे महीनाभर हो गया है। महीनाभर होने पर मंदिरा ने शुक्रवार को घर में पूजा रखी। उन्होंने दोनों बच्चे बेटी तारा और बेटे वीर के साथ मिलकर घर में हवन किया। मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की है। सामने आई फोटो में मंदिरा का मुरझाया चेहरा साफ नजर आ रहा है। मंदिरा ने फोटो शेयर कर लिखा- 30 दिन। बता दें कि राज कौशल का निधन 30 जून को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था। मंदिरा ने रीति-रिवाज को दरकिनार कर खुद पति का अंतिम संस्‍कार किया था। पति के जाने के बाद मंदिर अकेले ही अपने दोनों बच्चों को संभाल रही थी। इस दौरान उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया। 


बता दें कि मंदिरा बेदी अब धीरे-धीरे अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है। पति के जाने से गम में डूबी मंदिरा अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वे अपनी जिंदगी में फिर से नई शुरुआत करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुद का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने लिखा- मेरी एक क्षमता है, मुझे लोग प्यार करते है और मैं मजबूत हूं। फिर से शुरुआत करने का वक्त आ गया है। My #dailyaffirmation। 


मंदिरा बेदी की राज कौशल से मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर पहली बार हुई थी, उससे पहले मंदिरा दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी फिल्म में काम कर चुकी थीं। मंदिरा वहां एक ऑडिशन देने गई थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। राज कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने पहली बार मंदिरा को देखा तो वह एक लाल और सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट और खाकी पैंट पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। हालांकि, मैंने मंदिरा को इससे पहले 'डीडीएलजे' में देखा हुआ था लेकिन मैंने उस पर कभी ध्यान नहीं दिया था।


फिर धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और यही दोस्ती प्यार में बदल गई। मंदिरा ने 14 फरवरी, 1999 को राज कौशल से शादी की थी। हालांकि, कपल के लिए शादी करना इतना आसान नहीं था। जहां राज के घरवाले मंदिरा से शादी के लिए मान गए डायरेक्टर से कराना चाहते थे। शादी के 12 साल बाद मंदिरा 2011 में पहली बार मां बनी थीं। उन्होंने 19 जून, 2011 को बेटे वीर को जन्म दिया था। हाल ही में मंदिरा ने अपनी गोद ली बेटी का जन्मदिन भी मनाया था।


राज कौशल ने एंथोनी कौन है, शादी का लड्डू, प्यार में कभी-कभी जैसी फिल्मों के वे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं। फिल्म बेखुदी में स्टंट डायरेक्टर थे। मंदिरा ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बादल, शादी का लड्डू, दस कहानियां, मीराबाई नॉट आउट, ओ तेरी, इत्तेफाक, वोदका डायरीज, द ताशकंद फाइल्स और साहो जैसी फिल्मों में भी काम किया है।