सार
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कतें दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों को हो रही है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सिंगर मीका सिंह ने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी कुछ दान नहीं कर पा रहे हैं वो अपने घर में दो रोटी ज्यादा बनाएं, ताकि भूखे लोगों का पेट भर सके।
मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कतें दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों को हो रही है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सिंगर मीका सिंह ने लोगों से अपील की है कि जो लोग भी कुछ दान नहीं कर पा रहे हैं वो अपने घर में दो रोटी ज्यादा बनाएं, ताकि भूखे लोगों का पेट भर सके। मीका सिंह का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
मीका सिंह ने लोगों से अपील करते हुए लिखा, "जो लोग भी किसी तरह का दान कर पाने में सक्षम नहीं है, उनसे विनती है कि वो लोग दो रोटियां ज्यादा बनाएं और उन्हें अलग रख दें। हम लोग इस आसान तरीके से बहुत सारे जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं।" बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड के कई सेलेब्स लोगों की मदद को आगे आ रह हैं। अब तक कई सेलेब्स ने पीएम केयर फंड में दान दिया है। साथ ही कई लोग जरूरतमंदों को खाने का सामान भी पहुंचा रहे हैं।
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50,000 के करीब पहुंच गई है। अब तक 49391 लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं, वहीं 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। हालांकि इस बीमारी से अब तक 14,183 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।