सार
मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट हाल ही में इस साल इजराइल में हुआ। इस इवेंट में अन्य जजों के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी जज किया। इस दौरान उर्वशी ने बेहद शानदान और कीमती ड्रेस कैरी की थी।
मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) पेजेंट हाल ही में इस साल इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 79 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। इस मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत आया। चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने खिताब जीतकर हिन्दुस्तान का सिर ऊंचा कर दिया। आपको बता दें कि इस इवेंट में अन्य जजों के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी जज किया। इस दौरान उर्वशी ने बेहद शानदान और कीमती ड्रेस कैरी की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी इस ड्रेस की कीमत में छोटे शहरों में एक फ्लैट आसानी से खरीदा जा सकता है। बता दें कि उनकी इस ड्रेस की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। माइकल सिन्को की डिजाइनर हॉल्टर डीप नेक और ऑफ शोल्डर शीमरी ब्लैक ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। हेड कवर को स्लीव्स से जोड़ा गया था।
शेयर की कई फोटोज और वीडियोज
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर इवेंट से जुड़ी अपनी कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए है। उनकी फोटोज पर फैन्स के साथ सेलेब्स ने भी जमकर कमेंट्स किए। आपको बता दें कि उर्वशी ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं की है और न ही बतौर एक्ट्रेस उन्हें खासी सफलता मिली है। लेकिन वे फिर भी लाइमलाइट में बनी रहती है। बात वर्कफ्रंट की करें तो उर्वशी एक बड़े बजट की साइंस फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वो एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन का रोल प्ले करती नजर आएंगी।
हरनाज संधू ने किया देश का नाम रोशन
हरनाज संधू ने खिताब जीतने के बाद अपने अनुभव और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि स्टेज पर उनके नाम की घोषणा के वक्त वे कैसा महसूस कर रही थी। उन्होंने बताया था- मैं रोई क्योंकि 21 साल बाद भारत को ताज मिल रहा था और मैं बस इतनी इमोशनल हो गई थी कि मुझे इसे बाहर निकालना पड़ा और मैं खुद को रोक नहीं पाई। बता दें कि इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 79 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था।
- हरनाज संधू ने आगे बताया था कि इस खिताब को हासिल करने में उनकी मदद किसने मदद की। उन्होंने कहा- सबसे जरूरी बात है कि मैं हमेशा शांत, विनम्र और जमीन से जुड़ी रही और यही मैंने अपनी कम्युनिटी से सीखा है और यही मेरे मूल्य हैं। मुझे लगता है कि इसे बनाए रखना बहुत जरूरी है। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो आपके आस-पास के लोगों का बहुत दबाव होता है और आपको अपना बेस्ट करना होता है। मुझे लगता है कि शांत और केंद्रित होना महत्वपूर्ण है और यही मेरे सफलता का कारण है।
ये भी पढ़ें-
Roundup 2021 : Flight से The Bigg Bull तक, 2021 में ओटीटी पर खूब पसंद की गईं ये 10 फिल्में
Round Up 2021: किसी ने गुपचुप तो किसी ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, इस साल 10 TV स्टार्स ने रचाई शादी
तलाक ही नहीं हुआ तो वो कैसे बने Rakhi Sawant के पति? Ritesh की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Ankita Lokhande Birthday: काफी संघर्ष के बाद मिला था TV पर ब्रेक, अब सीरियल से हर दिन कमाती है इतना
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram