सार

महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली  इंडिया टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने फिल्म शाबाश मिठूकी रिलीज से पहले महिला क्रिकेट के बदलते सिनेरियो के बारे में बात की है। तापसी पन्नू अभिनीत ये मूवी 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। देश की जानी मानी क्रिकेटर और इंडिया टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है। इंडिया  की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं। दाएं हाथ की महान बल्लेबाज़ तापसी मिताली राज इस समय पन्नू-स्टारर 'शाबाश मिठू' के प्रचार में पार्टीसिपेट कर रही हैं।  ।

मिताली का किरदार निभाएंगी तापसी पन्नू
तापसी पर्दे पर मिताली का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। वहीं जब मिताली को उन पर बनने वाली बायोपिक के बारे में पता चला तो उन्हें एक पल के लिए भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ था। उन्होंने एक इंटरव्यु में आईएएनएस को बताया, "शुरू में मुझे लगा कि फिल्म मेकर्स मजाक कर रहे हैं। लेकिन बाद में जब उन्होंने ने मुझे विस्तार से बताया तो मुझे एहसास हुआ कि इसमें सच्चाई है।  मिताली ने कहा कि उन पर बनने वाली बायोपिक के बारे में जानने के बाद, उन्होंने इसे फीमेल प्लेयर्स के लिए एक बड़े मौके के रूप में देखा था। 

मिताली को पन्नू पर भी नहीं था यकीन
मिताली ने कहा कि "मुझे यह भी लगता है कि यह हमारे देश में महिला क्रिकेट के लिए बेहतरीन मौके मौजूद हैं। लोगों के लिए यह जानना और समझना भी महत्वपूर्ण है कि हमारे देश में महिला एथलीटों को कब और किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। मिताली ने ये भी कहा कि  जब उन्हें पता चला कि तापसी उन्हें पर्दे पर पेश करेंगी तो मैंने उन्हें भी परखने की कोशिश की थी। 

मिताली ने कहा कि "जब मुझे पता चला कि वह (तापसी) भूमिका कर रही है, तो मैंने अपना होमवर्क भी किया। मैंने उसकी कुछ फिल्में देखी हैं। उसने एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभाई है, इसलिए मुझे पता था कि उन्हें ज्यादा काम करने की ज़रूरत नहीं है । वे फिटनेस पर या और एथलीट की बॉडी मूवमेंट को बेहतर समझ सकती हैं। हालांकि मेरे ज़ेहन में ये भी था कि क्रिकेट पार्ट स्किल कुछ ऐसी चीज है जिस पर उसे शायद बहुत अधिक काम करना पड़े, लेकिन फिर ट्रेलर देखने के बाद मुझे भरोसा हो गया कि उसने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। " इसके अलावा, मिताली ने महिला क्रिकेट के बदलते सिनेरियों  के बारे में बात की और यह कैसे अधिक प्रमोशन पा रहा है। महिला क्रिकेट अब सम्मान से देखे जाने लगा है। 

ODI World Cup के बाद बदलने लगा माहौल
मिताली ने कहा: "मुझे लगता है कि 2017 एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) के बाद, बहुत कुछ बदल गया है। हम धीरे-धीरे इसकी साए से बाहर आने लगे। पहले महिला टी 20 विश्व कप भी पुरुषों के टी 20 विश्व कप के साथ मिलकर चलाया जाता है। अभी यह एक है स्टैंडअलोन टूर्नामेंट, धीरे-धीरे, दुनिया भर में लीग हो रही हैं। और मुझे यकीन है कि कुछ बिंदु पर, शायद अगले साल तक, हमारी अपनी लीग होगी। " उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से दर्शकों की संख्या में बदलाव आया है और कैसे लोग अब महिला क्रिकेट को देखने में अधिक रुचि रखते हैं।

 

और पढ़ें...

एक ही फिल्म में दर्जनों किसिंग सीन दे चुकी इस एक्ट्रेस ने दीपिका की फिल्म से की अपनी फिल्म की तुलना

इंटरनेट पर छाईं दीपिका पादुकोण की हमशक्ल, तस्वीरें देखकर रणवीर सिंह भी रह जाएंगे हैरान

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड के ये कपल्स, अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नही किया है रिश्ता